UP Budget 2024: पाँच फरवरी को पेश होगा यूपी सरकार का बजट, सत्र से पहले सभी दलों के विधायक जाऐंगे अयोध्या

UP Budget 2024

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 का बजट सत्र शुरु होने वाला है. 5 फरवरी को यूपी सरकार का बजट UP Budget 2024 पेश होने वाला है. जिसके पहले सभी दलों के विधायकों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक करके बजट सत्र से पहले अयोध्या जाने पर सहमति बनाई और सभी दल के विधायक सामूहिक रूप से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे.

2 फरवरी से शुरु होगा बजट सत्र

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आने वाली पांच फरवरी को वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश UP Budget 2024 करेगी. बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा. विधानसभा की कार्यवाही शनिवार को भी चलेगी, 10 फरवरी को विधानसभा में बजट को मंजूरी दे दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक योगी सरकार 2.0 का दूसरा बजट मे खर्चों पर कटौती और कमाई पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगी जिससे  राजकोषीय घाटा और उधारी के बोझ को कम किया जा सके लेकिन इसके बावजूद राजकोषीय घाटे में भारी बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है.

पिछले वर्ष 23-24 में राजकोषीय घाटा 174 फीसदी का अनुमान है जो इस वित्त वर्ष 24-25 में बढ़कर 186 फीसदी तक जा सकता है. राज्य के बजट में आय और खर्च के संतुलन को बेहतर बनाने की कोशिश लगातार की जाएगी.

सभी दलों के विधायक सामूहिक रुप से जाऐंगे अयोध्या

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के एक दिन पहले एक सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी विधायकों ने सामूहिक रूप से अयोध्या जाने का प्रस्ताव दिया जिस पर सबकी सहमति बन गई है और उसी के साथ सभी दलों के प्रतिनिधियों ने बजट सत्र शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने का आश्वासन भी दिया. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी दलों के विधायक सामूहिक रूप से अयोध्या पहुँचकर रामलला के दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़े: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर, जानिए कितना खास है अंतरिम बजट

आपको बता दें कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा  मे किसी के भी जाने पर रोक लगा दि गई थी. 23 फरवरी से सभी को रामलला के दर्शन के लिए द्वार खोल दिए गए है. बैठक में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और सपा सहित सभी दलों के नेता शामिल हुए.

Exit mobile version