UP JEECUP Admit Card 2024 : यूपी पॉलीटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम ( UP JEECUP Admit Card ) की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अहम खबर है. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( पॉलीटेक्निक ) परिषद की तरफ से राज्य के पॉलीटेक्निक संस्थानों में आयोजित होने वाले कोर्सेस में इस वर्ष एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के चयन हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. इसके पीछे का कारण है कि परिषद ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया है.
बता दें कि JEECUP ( UP JEECUP Admit Card ) की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट जारी किया है. जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( पॉलीटेक्निक ) प्रवेश परीक्षा के लिए 10 मई, 2024 तक पंजीकरण कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि JEECUP की तरफ से यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए 8 जनवरी, 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए थे. जिसकी आखिरी तारीख 29 फरवरी तय की गई थी.
कब जारी हो सकते हैं प्रवेश पत्र?
परीक्षा में शामिल उम्मीदवार जो प्रवेश पत्र ( UP JEECUP Admit Card ) जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह ध्यान दें. यूपी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है, जिसके कारण एडमिट कार्ड जारी होने में देरी हो गई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आवेदन होने के बाद प्रवेश पत्र जल्द से जल्द जारी कर दिए जाएंगे. तब तक उम्मीदवारों को इंतजार करना होगा.