UP Police answer key : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से यूपी पुलिस (UP Police answer key ) वर्कशॉप स्टाफ हेड एवं असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती 2022 के लिए Computer Based Test (CBT) का आयोजन 29, 30 , 31 जनवरी और 1 से लेकर 8 फरवरी, 2024 तक किया गया था. एग्जाम होने के बाद अब UPPRPB की तरफ से इसकी आंसर – की जारी कर दी गई है.
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए शामिल रहे वह यूपी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आंसर – की चेक कर सकते हैं. वह आंसर – की में अपने प्रश्न और उत्तर का मिलान कर सकते हैं और अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं.
इस तीरख तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति –
आंसर की और रिस्पॉसन्स शीट (UP Police answer key ) डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने सभी प्रश्न – उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. ऐसे में जिनको उत्तर कुंजी में आपत्ति हो तो वह अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन विंडो 1 मार्च, 2024 रात 12 बजे तक ही ओपन रहेगी. जिसके बाद आपकी आपत्ति स्वीकारी नहीं जा सकेगी. उम्मीदवार को एक प्रश्न पर केवल एक बार ही आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर – की –
* यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग भर्ती आंसर – की एवं रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
* वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर सूचनाओं में जाकर आंसर – की लिंक पर क्लिक करना होगा.
* इसके बाद अगले पेज पर आपको ऑब्जेक्शन विंडो ( UP Police answer key ) पर क्लिक करना होगा.
* अब आप पंजीकरण संख्या एवं Date of Birth दर्ज करके आंसर – की डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.