जरूर ले जाएं ये चीजें
बता दें कि परीक्षा में 6 लाख उम्मीदवार ऐसे हैं जो अन्य राज्यों से हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को भी दिए गए नियमों का पालन करना बेहद ही जरूरी है. यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की जा रही है. ऐसे में जिन अभ्यार्थियों का यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा कल यानी 18 को होनी है वह भी इस बात का खास ख्याल रखें की परीक्षा (UP Police Constable) के लिए प्रवेश पत्र , दो वैलिड फोटो और एक आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में जरूर ले जाएं.
वहीं यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए महिला उम्मीदवार की भारी मात्रा में संख्या देखने को मिली. बता दें कि 48 लाख कैंडिडेंट्स में से 15 लाख तो महिला उम्मीदवार हैं. जो परीक्षा में शामिल होंगी. तस्वीर में देखें.
ध्यान रहे अपने साथ किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रॉनिक गैजेट न लेकर जाएं, वरना एंट्री नहीं दी जाएगी. बाकी अन्य डिटेल्स प्रवेश पत्र में दिए गए हैं, जिनको आप ध्यान से जरूर पढ़ें. आज 17 फरवरी, 2024 को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ रही है. बता दें कि योगी सरकार ने 5 साल बाद यूपी पुलिस सिपाही में 60 हजार से भी अधिक (UP Police Constable) पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में कोई भी इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहता है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण –
अपर पुलिस अधीक्षक अनृकृति शर्मा ने संभल के महातमा गांधी मेमोरियल डिग्री कॉलेज पर निरीक्षण किया है.