UP Police Constable Exam : कैसा रही यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा, शामिल उम्मीदवारों से जानें

UP Police Constable Exam

UP Police Constable Exam

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए कुल 60244 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई थी. जिसके लिए 17 और 18 फरवरी, 2024 को परीक्षा का आयोजन भी किया गया था. परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों ने एग्जाम (UP Police Constable) को लेकर अपने अलग – अलग अनुभव सांझा किये हैं, जिसमें कुछ का कहना हुआ कि परीक्षा में आसान प्रश्नों को पूछा गया तो वहीं कुछ ने परीक्षा का कठिन बताया है.

परीक्षा को कठिन बताने के पीछे का रीजन मैथ के सवाल हैं और जनरल नॉलेज के सवाल बताए गए हैं. बहरहाल आइए जानते हैं उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस परीक्षा के बारे में क्या – क्या कहा.

तैयारी के सामने पेपर कुछ नहीं

आकाश नामक उम्मीदवार ने बताया कि जिस लेवल की उन्होंने तैयारी की थी, उसके सामने पेपर काफी आसान था. हालांकि सवाल काफी लंबे – लंबे थे जिनमें काफी समय लग रहा था. लेकिन सवाल मजेदार थे. आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अन्य उम्मीदवारों के लिए भी पेपर सरल रहा होगा.

पेपर हद से ज्यादा सरल

वहीं यूपी पुलिस सिपाही भर्ती (UP Police Constable) की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार दुर्गेश कुमार ने बताया कि जब तैयारी अच्छी होगी तो पेपर भी अच्छा ही होगा, कोई विषय कठिन और सरल नहीं होता वह तो आपकी तैयारी पर डिपेंट करता है.

ऐसे रहे गणित के सवाल

परीक्षा (UP Police Constable) में उम्मीदवारों को लगा कि गणित के सवाल कठिन आ सकते हैं, लेकिन जब परीक्षा में सवालों पर नजर पड़ी तो उम्मीदवारों की खुशी को कोई ठिकाना नहीं रहा. सवाल समय पर हल कर देने वाले पूछे गए थे. उम्मीदवारों को सवाल हल करने में काफी मजा आया.

ये बी पढ़ें : UP Board Exam 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा की पहली पाली सफलतापूर्वक समाप्त, 2 बजे से शुरु होगी दूसरी पाली

Exit mobile version