UPPSC PCS Exam 2024 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी पीसीएस ( UPPSC PCS Exam 2024 ) में 220 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. जिसके आवेदन भी शुरू हो चुके हैं. उम्मीदवार सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2024 (UPPSC PCS Exam 2024) के लिए ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि भर्ती में आवेदन करने का यह आखिरी मौका है. क्योंकि इसकी अंतिम तिथि नजदीक है. वहीं उम्मीदवार 29 जनवरी 2024 तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं.
बता दें कि आवेदन 2 फरवरी 2024 ( UPPSC PCS Exam 2024 ) तक ही स्वीकारे जाएंगे, जिसके बाद उम्मीदवार अपना फॉर्म नहीं भर सकेंगा. ऐसे में उन्हें सलाह दी जाती है कि वह जल्द ही अपना आवेदन करें. इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
जानें, यूपी पीसीएस परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां –
* बैंक में ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख – 29 जनवरी 2024 है.
* आवेदन करने की आखिरी तारीख – 2 फरवरी 2024 है.
* जमा किये गए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने कि आखिरी तारीख – 9 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क –
परीक्षा में आवेदन करने के लिए UR/EWS/OBC श्रेणी वाले उम्मीदवारों को 125 रुपये शुल्क देने होंगे. वहीं SC/ST और पूर्व सैनिक श्रेणी वालों को 65 रुपये और PWD वालों को 25 रुपये फीस देनी होगी. ”आवेदन शुल्क” का भुगतान ( UPPSC PCS Exam 2024) ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए इसकी ‘आधिकारिक वेबसाइट’ पर जाकर विजिट करें.
यह भी पढ़ें : Job Alert : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाली 130 पदों पर बंपर भर्ती, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, जानें पूरी डिटेल्स