Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक फूड डिलीवरी बॉय के साथ गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है। इस डिलीवरी बॉय की विशेष समुदाय से संबंधित होने के कारण उसके साथ मारपीट की गई।
घटना लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विनीत खंड में हुई। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ मारपीट और विशेष समुदाय के प्रति घृणा फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 21 अगस्त की दोपहर की है। जोमैटो के फूड डिलीवरी बॉय मोहम्मद असलम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह ऑर्डर के अनुसार गोमतीनगर थाना क्षेत्र के एक मकान में डिलीवरी देने गया था। वहां मौजूद चार लोगों ने पहले उसका नाम पूछा और जैसे ही उसने अपना नाम बताया, आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके अलावा, आरोपियों ने उसे गर्म पानी डालने की धमकी देते हुए बंधक बना लिया।
एक आरोपी हुआ अरेस्ट
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसकी करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उसे उठक-बैठक करवाया और एक साधारण कागज पर देरी से फूड डिलीवरी करने और अधिक पैसे लेने के बारे में माफीनामा लिखवाया। इसके बाद आरोपियों ने उसे लात मारकर कमरे से बाहर निकाल दिया। वहां से बाहर आकर पीड़ित सीधे गोमतीनगर थाने पहुंचा और चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीन आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।