लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। समाजवादी आंदोलन को लोहिया, जयप्रकाश नारायण जैसे लोग नेतृत्व देते थे। अब देख सपाई, बिटिया घबराई वाली हालत है। अयोध्या में सपाई को दुष्कर्म में जेल भेजा गया। कन्नौज में भी यही हुआ। पीडीए का असली नाम प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी है। कहा कि जो जितना बड़ा अपराधी होगा, वह इस प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा होगा। इसी जिले का अपराधी खान मुबारक इनके साथ था। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी भी इस प्रोडेक्शन हाउस से निकले। पर अब बीजेपी की सरकार है। हमने प्रदेश (UP byelection) से माफिया-अपराधियों की कमर तोड़ दी है। ये बातें रविवार को अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही।
सभी बड़े अपराधी पीडीए का हिस्सा
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार (UP byelection) को कटेहरीं पहुंचे। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा कटेहरी बाजार स्थित राम देव जनता इंटर कॉलेज में हुई। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी कहा कि पीडीए का असली नाम प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी है। सभी बड़े अपराधी इसका हिस्सा हैं। कहा कि अतीक और मुख्तार इनके शागिर्द थे। बीजेपी आई तो इन सबका राम नाम सत्य हुआ। सपा के इरादे दंगा कराने वाले हैं। इनके नेता दंगा में शामिल रहे। अब कहां है, ये सभी को पता है। सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में न दंग और न ही कर्फ्यू यूपी में सब चंगा।
अब होती है सर्जिकल स्ट्राइक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता ने तीसरी बार एनडीए की सरकार बनई। जनता को पता है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडी गठबंधन (UP byelection) देश के लिए खतरनाक है। अयोध्या में 500 वर्ष तक मंदिर नहीं बना क्योंकि बटे थे तो कटे थे। अब एकजुट हुए तो मंदिर भी बना और देश की सीमा भी सुरक्षित हो गई। पाकिस्तान घुसपैठ करता था। चीन करता था। हम लोग संसद में आवाज उठाते थे कि मुंह तोड़ जवाब दो। पर संबंध खराब होने का हवाला देते थे। अब दुश्मन की धज्जियां उड़ा दी जाती हैं। सर्जिकल स्ट्राइक होती है। अब नया भारत है। छेड़ता नहीं लेकिन छोड़ता भी नहीं।
यह भी पढ़े: खतरे में आई जज की जान, चौकी में घुसकर बचाई जान, सुंदर भाटी केस में नाम
एक ही थैली के चट्टे बट्टे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, सपा कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। कन्नौज गया तो पता चला कि बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम सपा ने बदल दिया था। हमने बाबा साहब के सम्मान में फिर से नाम कर दिया। इन्होंने एससी-एसटी की छात्रवृति रोक दी थी, हमने बहाल किया। क्योंकि हम सबका साथ सबका विकास पर काम कर रहे हैं। सपा कटेहरी (UP byelection) को परिवारवाद का गढ़ बना देना चाहती है। शिवबाबा धाम, श्रवणधाम के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया। हमने अयोध्या के साथ यहां भी विकास का ध्यान दिया। पहले सिर्फ कुछ इलाकों में ही विकास होता था। सपा की सरकार भेदभाव करती थी। बेटियां असुरक्षित थीं, पर अब ऐसा नहीं। सबको पता है कि बेटी को छेड़ा तो पुलिस इलाज कर देगी।
कहीं मुस्लिम नाराज न हो जाए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या के साथ यहां का भी विकास होगा। सपा सांसद लालजी वर्मा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ लोग कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बनाना चाह रहे हैं लेकिन जहां बीजेपी है वहां परिवारवाद नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने विधानसभा में राम मंदिर का विरोध किया था। इन लोगों ने शिवबाबा और श्रवण क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। समाजवादी पार्टी के लोग सुहैलदेव महाराज का नाम लेने से इसलिए डरते हैं कि कहीं मुस्लिम नाराज न हो जाए।