West Bengal: बंगाल में TMC और Congress बन सकती हैं बात, ममता बनर्जी ने पांच सीटों का दिया ऑफर

TMC and Congress can make deal in Bengal

West Bengal: टीएमसी और कांग्रेस के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सीट बटवारें को लेकर बात बनते हुए नजर आ रहा हैै. कांग्रेस सूत्रों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस को ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में 5 सीटें देने के लिए तैयार हैं. इसके पहले टीएमसी की तरफ से सिर्फ 2 सीटों का ऑफर दिया गया था.

पहले 2 अब 5 सीटों पर तैयार

इसमे खास बात यह समझ आ रही है कि बंगाल (West Bengal) में सीट बटवारे के फार्मूले को लेकर कांग्रेस सीधे ममता बनर्जी से चर्चा कर रहा है. कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही सीटों का बंटवारे की बात सबसे साझा कर दी जाएगी. टीएमसी और कांग्रेस के बीच शीट शेयरिंग पर यह सकारात्मकता कांग्रेस के आलाकमान के दखल देने के बाद आया है.

यह भी पढे : Indore: इंस्टाग्राम पर एक लड़के से हुआ प्यार, उसके लिए चेंज कराया जेंडर, फिर मिला धोखा

कांग्रेस सूत्र दावा  कर रहे है कि टीएमसी और कांग्रेस के बीच बातचीत तो लगातार हो रही थी, लेकिन ममता बनर्जी की तरफ से सिर्फ दो सीटें देने की बात कही जा रही थी. कांग्रेस से चर्चा के बाद अब ममता बनर्जी का मन बदलता हुआ नजर आ रहा है.

कांग्रेस को मिला था बड़ा झटका

इसके पहले ममता बनर्जी ने राज्यसभा की 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था जिसको कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया था. टीएमसी ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को भी रियायत नहीं दी गई थी. इसके अलावा ममता बनर्जी ने यह भी ऐलान कर दिया हैं कि सीट शेयरिंग पर समझौता न बनने पर वह बंगाल की सारी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया था. लेकिन दोनों दलों के बीच चर्चा चलती रही और जिसकी अब फाइनल होने के कयास लगाए जा रहे है.

यह भी देखें : UP Politcs : देश में चोरी-घोटाले को लेकर सज्जन ने Akhilesh, Maya को गजब धो दिया! | Loksabha Electio

Exit mobile version