नई दिल्ली: बीते रविवार यानी 12 मई के दिन इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली 47 रनों की हार के बाद, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस हार की अहम वजह के बारे में बात करते हुए कहा, कि छोड़े गए कैचों ने टीम को नुकसान पहुंचाया।
ऋषभ पंत के न होने पर दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मैच में बल्ले से अकेले दिल्ली को मैच में बनाए रखा था। 146.15 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों में 57 रन बनाने वाले अक्षर पटेल मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। अपनी इस शानदार पारी में पारी में बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए, लेकिन फिर भी वो टीम को जीत दिलाने में कामयाब न हो सके।
हार के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा, आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान मिसफील्डिंग से उन्हें नुकसान हुआ। 160-170 रन बराबर स्कोर हो सकते थे। छोड़े गए कैच ने हमें नुकसान पहुंचाया। उन्हें 150 तक सीमित किया जा सकता था। जब आप लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं, तो आप हमेशा मैच में पीछे हो जाते हैं। जब आपके मेन खिलाड़ी रन आउट हो जाते हैं और आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं, तो कुछ भी हो सकता है।
वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो, दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके जवाब में आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 52 रन ,जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। विल जैक्स ने 29 गेंदों में 41 रन, जिनमें 3 चौके और 2 छक्के रहे। कैमरून ग्रीन ने 24 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं विराट कोहली ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए, जिनमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे। आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 187 रन स्कोर बोर्ड पर लगा पाई।
ये भी पढ़ें :- गार्ड ऑफ ऑनर के बाद क्या अब MS Dhoni लेने जा रहे हैं आईपीएल से संन्यास?
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रसिख सलाम और खलील अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम एक समय केवल 30 रनों पर 4 विकेट खोकर लड़खड़ाते हुए दिखाई दी, लेकिन इसके बाद शाई होप ने 23 गेंदों में 29 बनाकर विकेट को बचाते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। अक्षर पटेल के साथ 56 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाया। ऋषभ पंत पर बैन के बाद दिल्ली की कप्तानी करते हुए अक्षर पटेल ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक बनाया, लेकिन इसके बावजूद वो टीम को हार से नहीं बचा पाए।