नई दिल्ली: अपनी शानदार कैप्टेंसी और बल्लेबाजी के दम पर भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त काफी चर्चा में चल रहे हैं और भई ऐसा हो भी क्यों न आखिर एक लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप जो भारत आया है।
भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जिताने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का फैसला किया था। इसके बाद उनके सभी फैंस मायूस हो गए थे, लेकिन उम्र के बढ़ने और जीत के साथ क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास लेना ही रोहित शर्मा ने सही समझा।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के यूं संन्यास लेने के बाद उनके फैंस के बीच ये चर्चा तेजी से होने लगी कि अब रोहित शर्मा आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे क्या? आपको बता दें, इस बात के बारे में खुद रोहित शर्मा ने एक बड़ा स्टेटमेंट दिया है। आईपीएल में खेलने और न खेलने वाले सवालों पर रोहित शर्मा ने कहा, मैंने इस समय टी20 से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन जिस तरह की स्थिती आ गई है। मुझे लगा कि मेरे लिए टी20 को अलविदा कहने के लिए यह बिल्कुल सही सिचुएशन है और हां, मैं 100 फीसदी आईपीएल खेलूंगा।
बता दें, कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारत को जिताने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। रोहित से पहले विराट कोहली ने संन्यास लिया था। साल 2007 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित को अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के हुए सभी टूर्नामेंटों में खेलने का मौका मिला है। इतना ही नहीं इस फॉर्मेट के खेलने वाले खिलाड़ियों में रोहित एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें :- संन्यास के 30 दिनों बाद Dinesh Karthik के फैंस के लिए आई अच्छी ख़बर, एक बार फिर से आईपीएल 2025 के लिए मैदान पर खेलते…
बात अगर रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर क लेकर करें तो, उन्होंने कुल 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 32.05 की औसत से 4231 रन बनाए हैं। रोहित का स्ट्राइक रेट 140.89 का रहा है। रोहित शर्मा ने इन मुकाबलों में 5 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए हैं। इनमें रोहित के बल्ले से 205 छक्के और 383 चौके निकले हैं।