World Cup में तीसरी जीत के साथ ही Point Table में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

TEAM INDIA PHOTO

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में आज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया और बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई. दोनों टीमों का टूर्नामेंट में ये तीसरा मुकाबला था. भारत ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. दरअसल भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने ही 3-3 मुकाबले जीते हैं, लेकिन रनरेट के हिसाब से इंडिया बेहतर है. वहीं पाकिस्तान चौथे नंबर पर है.

टीम इंडिया का अजेय रिकॉर्ड बरकरार

बता दें कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत का रिकॉर्ड अजेय का रहा है. इस शानदार रिकॉर्ड को टीम इंडिया इस मैच में भी बरकरार रखने में कामयाब रही. दरअसल दोनों टीमें वर्ल्ड कप में अब तक 8 बार आमने-सामने हुई हैं और सभी बार टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

यह भी पढ़ें- फिलिस्तीन के बाद अब सीरिया बन रहा इजरायल का शिकार, रॉकेट दागने से एयरपोर्ट का परिचालन प्रभावित

41 ओवर ही खेल सका पाकिस्तान

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत काफी शानदार रही. विरोधी टीम ने अपना पहला विकेट 41 रन पर खोला. इसके बाद दूसरा झटका 73 रन पर लगा और फिर 155 रन पाक के 3 विकेट गिर चुका था, लेकिन फिर, 36 रन के अंदर पाक टीम ने अपने सारे विकेट खो दिए. पड़ोसी मुल्क सिर्फ 42.5 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी और स्कोर बोर्ड पर 191 रन ही खड़ा कर सकी.

रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान

टीम इंडिया की तरफ से पांच गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए. बुमराह, सिराज, पांड्या, कुलदीप और जडेजा के खाते में 2-2 सफलता आई. सारे गेंदबाजों में सबसे किफायती गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने की. भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने 86 रनों की पारी खेली. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा.

Exit mobile version