नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. इस सीरीज में उनके बल्ले से दो दोहरे शतक भी निकले. अब इसका फायदा उनको आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में हुई है. इस मामसे में यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के आगे निकल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या, i-10 में आए थे हमलावर
विराट कोहली हैं टॉप-10 में इकलौते भारतीय
बता दें कि आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को दो स्थानों का फायदा हुआ है. अब वो कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. यशस्वी के अभी 727 रेटिंग अंक हैं और वो 12वें स्थान पर काबिज हैं. उनसे आगे इकलौते भारतीय प्लेयर सिर्फ विराट कोहली हैं. दरअसल कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में इकलौते भारतीय है. विराट कोहली के अभी 744 रेटिंग अंक हैं और ये 9वें स्थान पर है.
कोहली को जल्द पीछे करेंगे यशस्वी जायसवाल!
गौरतलब है कि विराट कोहली अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल के पास कोहली को पछाड़ने का अच्छा मौका है. अगर गिल की बात करें तो इनको 4 स्थानों का फायदा हुआ है, ये 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का शुरुआती 4 मैच हो चुका है. इसमें भारत 3-1 की अजेय बढ़त बना लिया है. भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से अपने नाम किया.
यह भी देखें- UP Police Exam Update News : युवाओं के हित में आ गया सीएम योगी का सबसे बड़ा फैसला | Breaking News