स्किन को साफ रखे

क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर हर स्किन की खास जरूरत है इससे स्किन साफ-सुरक्षित रहती है और उम्र से पहले स्किन बूढ़ी नहीं दिखती। इसके लिए त्वचा को कच्चे दूध से साफ करें औऱ ठंडे पानी से धोए। जिससे आपकी स्किन की गंदगी साफ हो जाएगी औऱ नेचुरल ग्लो बाहर निकलकर आएगा ज्यादा से ज्यादा नेचुरल प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें।
बालों की साइन बढ़ांए

अंडे को जैतून के तेल और लहसुन को मिलाकर हेयरपेक बनाकर वॉस करें इससे आपके बाल काफी साइन करेंगें। घर में आसानी से मिल जाने वाले एलोवेरा का जैल औऱ प्याज का तेल लगाने से बालों की जड़ें बेहद ही मजबूत होती हैं।
होंठों की देखभाल

होंठों को नर्म-मुलायम बनाए रखने के लिए अच्छा लिप बाम लगाना आवश्यक है। हाइड्रेशन की कमी से होंठ भी जल्दी सूख जाते हैं। ऐसे में उन्हें रूखा होने और फटने से बचाने के लिए शिया बटर, नारियल तेल या विटामिन-ई जैसे हाइड्रेटिंग तत्वों से मॉइस्चराइज करें।
ये भी पढ़ें…स्कूल के दो बच्चों ने अश्लील वीडियो देखने के बाद, 5 साल की लड़की से किया रेप
एक्स्ट्रा ग्लो पाएं

किसी भी फल का गूदा निकालें उसमें आधा चम्मच शहद, एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच मिल्क पाउडर को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर चेहरे को साफ पानी से धो लें। इसके अलावा बेसन और दही को मिक्स करके भी फेस पर लगाने से काफी ग्लो बढ़ता है।