Indian Railway: जनरल टिकट से यात्रा करने वालों के लिये रेलवे ने किए कई बदलाव, जानिए यात्रियों पर होगा कितना प्रभाव

रेलवे जनरल टिकट के नियम बदल सकते हैं। अब टिकट पर ट्रेन का नाम लिखा होगा, जिससे यात्री दूसरी ट्रेन नहीं ले पाएंगे। जनरल टिकट की वैधता तीन घंटे होगी, इसलिए सफर की सही योजना बनानी जरूरी होगी।

Indian Railway: हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इनमें से कुछ लोग रिजर्व कोच में बैठते हैं, तो कुछ जनरल डिब्बे में सफर करते हैं। रिजर्व कोच में सीट पहले से बुक करनी पड़ती है, जिसमें एसी, स्लीपर और सेकेंड सिटिंग जैसे विकल्प होते हैं। लेकिन जनरल डिब्बे के लिए ऐसा नहीं होता। स्टेशन पर जाकर आसानी से टिकट लिया जा सकता है और सफर शुरू किया जा सकता है। हालांकि, रेलवे अब जनरल टिकट को लेकर कुछ नए नियम लागू कर सकता है। हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई थी, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद अब रेलवे जनरल टिकट के नियमों में बदलाव करने पर विचार कर रहा है।

जनरल टिकट में क्या बदलाव होगा

खबरों की मानें तो रेलवे मंत्रालय जनरल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करने की तैयारी में है। अब जनरल टिकट पर ट्रेन का नाम भी लिखा जा सकता है। अभी तक ऐसा नहीं होता था, जिससे यात्री किसी भी ट्रेन से सफर कर सकते थे। लेकिन अगर ट्रेन का नाम टिकट पर दर्ज होगा, तो यात्री सिर्फ उसी ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे। इस बदलाव से यात्रियों को थोड़ी परेशानी जरूर होगी, लेकिन इससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा और सुरक्षा बढ़ेगी। अभी तक जनरल टिकट लेकर कोई भी किसी भी ट्रेन में बैठ सकता था, जिससे कई बार अनावश्यक भीड़ बढ़ जाती थी और यात्रियों को तकलीफ होती थी।

जनरल टिकट की वैधता कितनी होती है

कई लोगों को यह पता नहीं होता कि जनरल टिकट की एक तय वैधता होती है। रेलवे नियमों के मुताबिक, अगर आपने जनरल टिकट खरीदा है, तो आपको तीन घंटे के अंदर अपनी यात्रा शुरू करनी होगी। अगर तीन घंटे में यात्रा नहीं की, तो वह टिकट अमान्य हो जाएगा और उस पर सफर नहीं किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:-Sleeping Paralysis: आख़िर क्या है स्लीपिंग पैरालिसिस, क्या सो कर उठने पर भी बना रहता है इसका असर

यात्रियों को क्या करना चाहिए

अगर ये नए नियम लागू होते हैं, तो यात्रियों को अपनी यात्रा पहले से प्लान करनी होगी। जनरल टिकट खरीदते समय यह देखना होगा कि कौन सी ट्रेन से सफर करना है, क्योंकि अब टिकट पर ट्रेन का नाम लिखा रहेगा। इसके अलावा, समय का भी ध्यान रखना जरूरी होगा, क्योंकि टिकट की वैधता सिर्फ तीन घंटे की होती है।

Exit mobile version