महिलाएं छठ पूजा के दिन काफी सुंदर लगे इसलिए हम मेहंदी के ऐसे डिजाइन लाए है जो महिलाओं को और भी सुंदर बना देगी। यह मेहंदी डिजाइन लोगों को काफी पसंद आएगा जिसे देख लोगों के मुंह से तरीफे रुकेगी नहीं। तो आइए एक-एक करके बताते है बेस्ट मेहंदी डिजाइन।
बेस्ट बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
अगर आपको फूलों से काफी प्यार है तो मेहंदी का यह डिजाइन आपके लिए खास बना है जो आपके हाथों की सुंदरता को दो गुना बढ़ा देगा। यह मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में भी चल रहा है।
हैवी मेहंदी डिजाइन
वहीं अगर आप को भरे हाथ चाहिए तो यह मेहंदी डिजाइन आपके लिए काफी परफेक्ट है। यह डिजाइन हमारी लिस्ट में पहले नंबर में गिना जाता है। यह डिजाइन आपके इस महापर्व को काफी अनोखा बना देगा।
पॉपुलर मेहंदी डिजाइन
यह मेहंदी डिजाइन काफी लेटेस्ट है और इसकी डिमांड भी काफी चल रही है। यह डिजाइन महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है। अब तक का बेस्ट डिजाइन में से एक है और यह आपके हाथ में भी काफी खिलेगा।
पतले हाथों में ये मेहंदी डिजाइन छा जाएगा
यह मेहंदी डिजाइन छठ पूजा के लिए एकदम सही है, इसके आगे सभी डिजाइन चाय कम पानी है। अगर आपके हाथ पतले और लंबे है तो इस तरह का डिजाइन आपके हाथों की रोनक बढ़ा देगा।