Travel Tips: कश्मीर की वादियों में अगर घुमने जा रहे हैं आप, तो इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

travel tips for kashmir

Kashmir: कश्मीर Kashmir अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. यहां बर्फ की चादरों से ढके पहाड़ और झीलें आने वाले लोगों का मन मोह लेती हैं. गर्मियों में कश्मीर घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए. कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और सर्दियों में यह स्वर्ग दोगुना खूबसूरत नजर आता है. बर्फबारी के बीच कश्मीर की सुंदर वादियों का नजारा बहुत ही आनंदमय होता है. इस खूबसूरत नजारे को लगभग हर इंसान देखने की चाह रखता है.

अगर सर्दी के मौसम इस बर्फबारी और सुंदर वादियों को देखने के लिए आप कश्मीर जा रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि आप स्नोफॉल का भरपूर मजा उठा सकें और सफर के समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़े: लापरवाही करना पड़ सकता है भारी, जाने घर बैठे कैसे करें FASTag KYC अपडेट, डेडलाइन भी है नजदीक

रखें कुछ खास बातो का ध्यान

अगर आप कश्मीर Kashmir घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप अपने ऑफीस से ज्यादा दिनों की छुट्टी लेकर जाएं क्योंकि सर्दियों में कश्मीर को दो-तीन दिनों में घूमने का कोई मजा नही है. सर्दियों में कश्मीर में बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है,जिस वजह से कभी-कभी रास्ते ब्लॉक हो जाते हैं और कम दिनों में घूमने मे परेशानी होती है. कई बार बर्फबारी के चलते ट्रेन भी रद्द हो जाती है या आपकी गाड़ी कहीं फंस जाने से ट्रेन छूटने की भी संभावना बन जाती है. इस वजह से भी आपको ज्यादा समय लेकर कश्मीर जाना चाहिए ताकि इस तरह की दिक्कतों से आप बच सकें.
अगर आप कश्मीर में लाइव स्नोफॉल को देखना चाहते हैं तो टिकट बुक करने से पहले कश्मीर में मौसम के बारे मे जरुर जानकारी कर लें. बर्फबारी के समय कश्मीर की जमीन पर चलने में परेशानी हो सकती है इसलिए आपको ऐसे जूतों की जरूरत पड़ेगी जो गीले न हो जाए. बर्फबारी में चलने के लिए लंबे चमड़े वाले जूतों का प्रयोग करे. इससे न तो जूते गीले होंगे और न चलते समय फिसलने का डर नही होगा.

यह भी पढ़े: google maps की मदद से मिला ट्रेन में चोरी हुआ फोन, साथ ही चोर को खोजने मे भी मिली कामयाबी

सफर के दौरान रखें जरूरी सामान

Exit mobile version