Lok Sabha 2024: इस बार भाजपा में राजघरानों की लंबी कतार, क्या BJP का दांव सही साबित होगा राजपरिवारों पर?

Lok Sabha 2024

Lok Sabha 2024: चुनाव को लेकर लगातार माहौल बना हुआ है. एनडीए गठबंधन से इंडी गठबंधन जोरो से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए है. सभी दल अपने प्रत्याशियों की घोषणा बड़े ही समझ के साथ कर रहे है. अगर बात करे भाजपा (Lok Sabha 2024) की तो वह इस कई राजपरिवारों के लोगों पर अपना दावं खेलने के लिए तैयार है.

देश की राजनीति में राजघरानें

अगर बात करें राजघरानों की तो ऐसे 12 राजघराने है जिनके वंशजो को भाजपा ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha 2024) के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है या बना सकती है. इनमें से 5 लोग ऐसे हैजो जो पहली बार चुनावी मैदान में उतरने वाले है जबकि 7 लोग ऐसे है जो पहले से ही राजनीति में सक्रिय है. भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में कर्नाटक के मैसूर के राजा से लेकर त्रिपुरी की महारानी तक का नाम इसमें शामिल है. राजघरानों के वारिस भाजपा से टिकट लेने के लिए कतार लगाए खड़े है.

यह कोई नई बात नही है कि देश की राजनीति में राजघरानो का दबदबा कायम है. लेकिन यह सारी कहानी इस बात पर निर्भर करती है कि कौन सी पार्टी इज्जत के साथ एक महत्तवपूर्ण पद देने सक्षम है. जो कल तक कांग्रेस को पसंद कर रहे थे और उनका दामन नही छोड़ना चाहते थे आज वह भाजपा का हाथ थामने के लिए कतार में कड़े है.

शाही परिवार के वंशजों को मिला टिकट

अगर बात करें मैसूर राजघराने की तो 13 मार्च को जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में मैसूर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा ने सबको चौंका दिया. पार्टी ने मैसूर से अपने सीटिंग सांसद प्रताप सीम्हा का टिकट काटकर मैसूर शाही परिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को मैदान में उतार दिया है.

यह भी पढ़े: उमर से मिलने के बाद औवैसी ने कहा- “तुम्हारे लिए मूसा जरूर आएगा…. तुम फिरौनों को जवाब..”

अपने दूसरी सूची में बीजेपी ने त्रिपुरा पूर्व लोकसभा सीट से अपने सीटिंग सांसद रेवती त्रिपुरा का टिकट काट कर कीर्ति सिंह देव वर्मा को दिया है. कीर्ति सिंह देव वर्मा त्रिपुरा के पूर्व माणिक्य शाही परिवार की राजकुमारी हैं. वह टिपरा मोथा पार्टी के नेता प्रद्योत देव वर्मा की बड़ी बहन हैं.

मालविका केशरी देव चुनावी मैदान में

अगर तीसरे नाम की बात करे तो  मालविका केशरी देव का नाम सामने आया है. ओडिशा में भाजपा ने मालविका केशरी देव को चुनावी मैदान में उतार दिया है. मालविका बीजेडी के पूर्व सांसद अरका केशरी देव की पत्नी और कालाहांडी के शाही परिवार की एक सदस्य हैं. चौथे प्रत्याशी के तौर पर राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने महिमा कुमारी विश्वराज सिंह मेवाड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है. महिमा कुमार मेवाड़ के एक शाही परिवार की सदस्य हैं.

यह भी पढ़े: हार्ट अटैक या जहर..किसने ली अंसारी की जान, अब होगी विसरा जांच, क्या है मौत का सच?

पांचवें उम्मीदवार के तौर पर बंगाल में राजमाता अमृता रॉय को उम्मीदवार बनाया गया हैं. भाजपा ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से राजमाता अमृता रॉय को तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के सामने चुनावी मैदान में खड़ा किया है. सतारा से छत्रपति शिवाजी के वंशज और मौजूदा भाजपा राज्यसभा सांसद उदयनराजे भोसले इस बार भाजपा के टिकट पर महाराष्ट्र की सतारा सीट अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगे.

टेहरी की महारानी का भी नाम शामिल

पटियाला से पूर्व कांग्रेस सांसद परनीत कौर भाजपा का हाथ थाम लिया हैं. परनीत कौर पटियाला शाही परिवार और राजा कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले से ही भाजपा में राज्यसभा सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री पद संभाल रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भाजपा के टिकट पर गुना लोकसभा सीट से मैदान मे आ रहे है.

छत्तीसगढ़ के शहडोल राजघराने की हिमाद्रि सिंह का भी नाम सामने आ रहा है. हिमाद्रि सिंह 2019 में भी भाजपा के टिकट पर जीत जीत हासिल की थी. उत्तराखंड के टेहरी राजघराने की महारानी लक्ष्मी शाह का भी नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से महारानी माला राजलक्ष्मी शाह को पिछले चुनाव में भी टिकट मिला था और उन्होंने अपनी जीत दर्ज कराई थी.

 

Exit mobile version