UP Election Result 2024: चुनावी नतीजों से पहले यूपी में हिंसा और दंगे साजिश! पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

up-election-result-2024-violence-and-riots-conspiracy-in-up-before-election-results-police-made-tight-security-arrangements

UP Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के नतीजे आने से पहले ही प्रदेश में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर हिंसा फैलाने और दंगा करने का आरोप लगाया है, तो वहीं अखिलेश यादव ने भी अपने नेताओं को अलर्ट कर दिया है। जिसको देखते हुए यूपी पुलिस ने अपनी तरफ से सतर्कता बढ़ा दी है।

बता दें कि सोमवार शाम को बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनावी नतीजों से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर सपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सपा राज्य में दंगा और हिंसा फैलाने की साजिश रच रही है। वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों और नेताओं को अलर्ट कर दिया है। ऐसी स्थिति में यूपी पुलिस ने भी अलग-अलग कमिश्नरेट में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

अखिलेश यादव ने कही ये बात

दरअसल, मंगलवार को अखिलेश यादव ने एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं। जिसमें लिखा है कि “हमको मिलकर लानी है सच की एक आज़ादी हम सबके हक की… सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी। आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है। लोकतंत्र ज़िंदाबाद!”

वहीं समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर मंगलवार को एक पोस्ट किया गया कि सपा के सभी कार्यकर्ता और समर्थक मतगणना केंद्रों (UP Election Result 2024) के चारों तरफ लोकतंत्र की रक्षा के लिए तैनात रहेंगे। जब तक समाजवादी पार्टी के लोकसभा के विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र न मिल जाए।

हिंसा की आशंका को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट 

वहीं, यूपी पुलिस ने राज्य में चुनावी माहौल के बीच हिंसा की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर डीजीपी ने पूरे प्रदेश की पुलिस को अलर्ट कर दिया है। पुलिस को काउंटिंग के दौरान सावधान रहने को कहा गया है। साथ ही जनता से अपील की गई है कि मतगणना के दौरान कोई भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था को भंग करने और अराजकता फैलाने की कोशिश न करे। ऐसा करने पर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Result 2024 Live: देश की राजनीति का सबसे बड़ा दिन, आज होगा तय देश की सत्ता जाएगी किसके हाथ?

Exit mobile version