Mukhtar Ansari: माफिया की फरार पत्नी अफसा अंसारी के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस

माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफसा अंसारी पर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। अफसा अंसारी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी में लगी हुई है। आपको बता दें, अफसा अंसारी 25 हजार रुपए की इनामी आरोपी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुख़्तार अंसारी के जेल जाने के बाद उसके कामों को पत्नी अफ़सा अंसारी संभालती है। पुलिस जांच में पता चला कि मुख़्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी ने मऊ में विकास कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी को हड़प लिया था। इसे लेकर मुख्तार की पत्नी और दोनों सालों समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version