Lucknow: यूपी के 22 PCS अफसर बनेंगे IAS, नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने शुरू की प्रमोशन की तैयारियां

उत्तर प्रदेश के 22 पीसीएस अफसरों को जल्द ही प्रमोशन मिलेगा। उन्हें IAS अफसर बनाया जाएगा। यूपी नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरु कर दी हैं। वहीं संघ लोक सेवा आयोग ने 2022 के लिए 18 रिक्तियां घोषित की हैं। जबकि आईएएस के 4 पद पहले से ही खाली हैं। बता दें कि 2004, 2006 और 2007 बैच के पीसीएस अधिकारियों को ही प्रमोट किया जाएगा।

केंद्र सरकार हर साल पीसीएस ऑफिसरों को प्रमोशन देने के लिए रिक्तियां घोषित करती थी। साल 2022 के लिए यूपी को 18 रिक्तियां दी गई हैं। साल 2004 बैच में 16 पीसीएस, साल 2006 में ग्यारह और साल 2007 बैच में कुल 25 PCS अधिकारी हैं।

लेकिन कुल 22 अधिकारियों को ही प्रमोशन मिलेगा। नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने प्रमोशन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए जल्द केंद्र के संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद प्रमोशन के लिए डीओपीटी से परमीशन मांगी जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग नामों पर विचार करेगा। योग्यता के अनुसार PCS अफसरों को IAS के पद पर प्रमोट किया जाएगा।

Exit mobile version