Atal Jayanti Special Programme: भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर लखनऊ में एक भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “राष्ट्र प्रेरणा स्थल” का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता, अधिकारी और आम लोग मौजूद रहे। पूरा माहौल अटल जी के विचारों और स्मृतियों से सराबोर नजर आया।
इसी कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक रोचक और हल्के-फुल्के अंदाज वाला किस्सा साझा किया, जिसे सुनकर पूरा सभागार हंस पड़ा। उन्होंने बताया कि जब अटल जी पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे, तब एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने उनसे मजाकिया लहजे में कहा था कि वह उनसे शादी करने को तैयार हैं, लेकिन शर्त यह है कि जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान को दे दिया जाए।
अटल जी की चतुराई और हास्य
राजनाथ सिंह ने बताया कि अटल जी ने इस सवाल का जवाब बेहद शांत और मुस्कुराते हुए दिया था। उन्होंने कहा, “मैडम, मैं शादी के लिए तो तैयार हूं, लेकिन दहेज में मुझे पूरा पाकिस्तान चाहिए।” यह जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान भी हुए और मुस्कुरा भी उठे। राजनाथ सिंह ने कहा कि यह किस्सा अटल जी की गहरी समझ, तेज बुद्धि और बेहतरीन हास्य भावना को दिखाता है। गंभीर मुद्दों पर भी वे अपने अंदाज से भारत की बात मजबूती से रख देते थे।
अटल जी का व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणा
रक्षा मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का परिचय देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका व्यक्तित्व देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में जाना-पहचाना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि मोदी ऐसे नेता हैं जिन्हें अब तक 29 देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राष्ट्र प्रेरणा स्थल के निर्माण के लिए बधाई दी।
देश के लिए खास दिन
राजनाथ सिंह ने इस मौके पर महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह दिन देश के लिए बेहद खास है, क्योंकि यहां तीन महान व्यक्तित्वों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। ये प्रतिमाएं आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र निर्माण, सेवा और विचारधारा की प्रेरणा देती रहेंगी। यह स्थल अब युवाओं के लिए सीख और प्रेरणा का केंद्र बनेगा।
पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि लखनऊ की पहचान अब केवल ऐतिहासिक शहर के रूप में नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी बन रही है। पीएम मोदी ने बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण अब लखनऊ में हो रहा है और ऑपरेशन सिंदूर में इसका अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी का डिफेंस कॉरिडोर आने वाले समय में दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में बढ़ते पर्यटन और विकास की भी चर्चा की।
यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, मूल्यों और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद करने का एक यादगार अवसर बन गया।





