लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक खबर सामने आई है,जिसमें पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतलें बरामद की हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि रात में शराब का सेवन किया गया होगा। उस दौरान गोली चली और BBD की छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है, साथ ही मामले में पुलिस की जांच जारी है।
23 वर्षीय छात्रा को लगी गोली
लखनऊ में BBD कॉलेज की 23 वर्षीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने एक मित्र के मकान में गई थी। जहां देर रात तक शराब का नशा किया गया था। इस दौरान गोली चली जिससे छात्रा घायल हो गई। छात्रा को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हिरासत में लिए गए छात्रा के दोस्त
पुलिस छात्रा के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ये लोग घटना के वक्त वहीं मौजूद थे। पूछताछ के बाद ही ये बताया जा सकेगा कि किसने गोली मारी है। बता दें कि घटना का पूरा मामला लखनऊ के चिनहट कोतवाली क्षेत्र का है। जहां बीती रात दयाल रेजिडेंसी में BBD कॉलेज की एक छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की गोली लगने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिलाओं को मिलने वाला हक क्या जाती देखकर दिया जाएगा?
दोस्त के बुलावे पर दयाल रेसीडेंसी गई थी निष्ठा
निष्ठा बी.कॉम आनर्स की छात्रा थी। BBD कॉलेज मे आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के बाद निष्ठा दयाल रेसीडेंसी के एक मकान में गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, निष्ठा अपने दोस्त आदित्य पाठक के बुलावे पर दयाल रेसीडेंसी उसके मकान में आई थी। जहां देर रात तक घर में पार्टी चल रही थी, जिसमें शराब का नशा किया जा रहा था।
अस्पताल में तोड़ा छात्रा ने दम
पार्टी के दौरान कई और लड़के पार्टी में शामिल थे। तभी गोली चली, जो की निष्ठा को लग गई। वो खून से लथपथ हो गई, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसे लेकर पुलिस ने आदित्य पाठक के साथ कई युवकों को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि मृतका हरदोई की रहने वाली थी और हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी ।