Lucknow brawl: लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में कानून तोड़ने की कोशिश पर पुलिस को ही दबंगई का सामना करना पड़ा। अमौसी चौकी के पास एक सफारी गाड़ी में बैठे लोगों ने हूटर बजाने से मना करने पर दरोगा से मारपीट की, गाली-गलौज की और वर्दी फाड़ दी। आरोपियों ने खुद को कभी पत्रकार, कभी वकील और कभी मानवाधिकार आयोग से जुड़ा बताया। चौकी फूंकने और दरोगा को सस्पेंड करवाने की धमकियां भी दी गईं। वीडियो वायरल होने के बाद Lucknow पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया और हूटर लगी गाड़ी को सीज कर दिया है। तीन नामजद और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
लखनऊ में एक दरोगा को कार सवारों को हूटर बजाने से रोकना महंगा पड़ गया, युवकों ने दरोगा से हाथापाई की और वर्दी फाड़ दी, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई !!
मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे सरोजनी नगर थाने के उपनिरीक्षक अंकित बालियान अमौसी गांव स्थित पुलिस बूथ पर तैनात थे, इसी दौरान… pic.twitter.com/Bt8pim4Caq
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 13, 2025
हूटर बजाने से मना किया, गाली-गलौज और वर्दी फाड़ी
सरोजिनी नगर Lucknow स्थित अमौसी चौकी पर मंगलवार शाम का समय था। बीट प्रभारी दरोगा अंकित बालियान फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे कि तभी तेज आवाज में हूटर बजाती हुई एक सफारी गाड़ी चौकी के पास से निकली। कुछ ही देर में वही गाड़ी चौकी के सामने खड़ी होकर दोबारा तेज हूटर बजाने लगी। जब दरोगा बाहर आए और गाड़ी चालक से हूटर व कागजात के बारे में पूछा, तो कार सवार आगबबूला हो गया। उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।
दबंग बोले- वकील हूं, पत्रकार हूं, चौकी फूंक दूंगा
दरोगा के अनुसार, गाड़ी चला रहे युवक शिवम रावत ने अपने साथियों को बुला लिया। कार में बैठे शोभित कश्यप ने कभी खुद को पत्रकार बताया, कभी मानवाधिकार आयोग से जुड़ा और कभी वकील बताते हुए धमकाने लगा। शोभित ने कहा कि वह 500 वकील बुलाकर चौकी फुंकवा देगा। उसने कहा कि पहले भी कई दरोगाओं को सस्पेंड करवा चुका है और अब तुम्हारी बारी है।
एक आरोपी हिरासत में, सफारी गाड़ी सीज
दरोगा की तहरीर पर सरोजिनी नगर पुलिस Lucknow ने 3 नामजद और 7 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। सफारी गाड़ी को सीज कर दिया गया है, जिसमें न केवल हूटर लगा था बल्कि किसान यूनियन के पोस्टर भी आगे और पीछे चिपके हुए थे।
पुलिस जांच में जुटी, वायरल वीडियो बना अहम सबूत
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे Lucknow पुलिस सबूत के तौर पर ले रही है। थानाध्यक्ष राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।