Lucknow News : लखनऊ में मिली दरोगा की सिर कटी लाश, रेलवे ट्रैक पर बॉडी मिलने से मचा हड़कंप

मृतक एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव था, जो 36 वर्ष के थे और यूपी पुलिस के मुख्यालय में कार्यरत थे। उनकी पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में सिपाही के पद पर तैनात हैं।

Lucknow News

Lucknow News :यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस मुख्यालय में तैनात एक सब इंस्पेक्टर (एसआई) का सिर कटा शव रेलवे ट्रैक पर मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

मृतक एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव था, जिनकी उम्र 36 वर्ष थी। वह यूपी पुलिस के मुख्यालय में तैनात थे और उनकी पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। दोनों लखनऊ में किराए के मकान में रहते थे। जब पत्नी को पति की मौत की खबर मिली, तो वह सदमे में आ गईं और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

हाल ही में हुआ था दारोगा का ट्रांस्फर

ध्यान सिंह यादव का ट्रांसफर हाल ही में जालौन जिले में हुआ था और वह लखनऊ से जालौन जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे ट्रैक के पास हुई थी। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि एसआई की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई, लेकिन पुलिस हत्या और आत्महत्या के पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : स्वर्ण से दमकेगा Ram Mandir, शिखर पर होंगी 10 फीट की सोने की परतें…

बताया जा रहा है कि एसआई घर से शेविंग कराने के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया, और बाद में परिजनों ने शव की पहचान की। स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version