COVID Cases in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना वायरस का मामला सामने आया है। मंगलवार को पीजीआई (SGPGI) में भर्ती एक बुजुर्ग की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। यह बुजुर्ग हाल ही में धार्मिक यात्रा से लौटे थे। करीब 10 दिन पहले उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत हुई, जिसके बाद परिवार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था।
धार्मिक यात्रा से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग पहले भी साल 2021 में कोरोना से संक्रमित हो चुके थे। इस बार भी जब वह तीर्थ यात्रा से लौटे, तो उन्हें हल्के लक्षण जैसे बुखार और खांसी महसूस हुई। परिजनों ने सावधानी बरतते हुए उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राहत की बात यह है कि बुजुर्ग अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उनकी हालत सामान्य है।
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 10 नए केस
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 नए मरीज सामने आए हैं। इससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। हालांकि ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं और मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे हैं।
देशभर में भी दिख रहा है मामूली उछाल
देश में भी कोरोना के मामलों में हल्की बढ़त देखी जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि नए कोविड वैरिएंट्स का असर अब पहले जैसा गंभीर नहीं है। इनका संक्रमण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसा है और गंभीर लक्षण कम ही देखने को मिल रहे हैं।
फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,009 हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा केस केरल (430), महाराष्ट्र (209) और दिल्ली (104) से हैं। वहीं कर्नाटक में 1, केरल में 2 और महाराष्ट्र में 4 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है।
ICMR की सलाह: घबराने की जरूरत नहीं, पर सतर्क रहें
ICMR ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद ज़रूरी है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें, हाथ साफ रखें और अगर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत जांच करवाएं।