Lucknow News : लखनऊ की आशियाना थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रुचि खंड निवासी संतोष श्रीवास्तव पर उनकी भतीजी पलक श्रीवास्तव और उसकी कुछ महिला मित्रों ने मिलकर हमला कर दिया। यह पूरी घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। संतोष श्रीवास्तव के अनुसार, 21 मई की रात लगभग 11:15 बजे उन्होंने अपने घर के बाहर कुछ हलचल महसूस की। जब वे बाहर निकले तो देखा कि उनके छोटे भाई की बेटी पलक एक अज्ञात युवक के साथ घर के अंदर दाखिल हो रही थी।
संतोष ने युवक के बारे में पूछा तो वह भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। उसने घर में घुसकर युवक पर हमला कर दिया। संतोष ने विरोध किया तो युवक ने संतोष पर हमला कर दिया। उसे लात-घूंसों से पीटा और जमीन पर गिराकर जान से मारने की धमकी दी। संतोष ने शोर मचाया तो कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए। यह देख पलक ने युवक को मौके से भगा दिया।
यह भी पढ़ें : हेयर ट्रांसप्लांट कांड में बड़ी कार्रवाई, डॉ. अनुष्का ने किया समर्पण…
युवक पास में खड़ी कार में बैठकर भाग गया। कार में पहले से ही दो-तीन अन्य युवक मौजूद थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। आशियाना पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।