नीले ड्रम के साथ यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की तस्वीर वायरल, क्या है इसका राज?

मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद नीले ड्रम का खौफ हर जगह फैल गया है। इंस्टाग्राम पर ऐसे रील्स की भरमार है, जिनमें लोग नीले ड्रम से डरते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच, लखनऊ के एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को नीला ड्रम पकड़े देखा गया।

Lucknow News

Lucknow News : मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के बाद उसका शव छुपाने के लिए इस्तेमाल किए गए नीले ड्रम को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स और चुटकुलों की बाढ़ आ गई है। यह हत्याकांड 3 मार्च को सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर अंजाम दिया था। शव के टुकड़े करने के बाद, उन्होंने उसे नीले ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था।

इस बीच, 1 अप्रैल को लखनऊ में मूर्ख दिवस पर आयोजित एक कवि सम्मेलन में अजीब नजारा देखने को मिला। मंच पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने अचानक उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को एक नीला ड्रम थमा दिया, जिससे वहां मौजूद लोग चौंक गए और हंसने लगे। इस दिलचस्प घटना की तस्वीरें ब्रजेश पाठक ने खुद X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा कीं। उन्होंने लिखा, “लखनऊ में आयोजित 7वें लंतरानी हास्य उत्सव में शामिल होकर हास्य कविताओं का आनंद लिया।” इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह और महापौर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें : प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने काट दी बुजुर्ग की नाक, लगवाने पड़े सात टांके…

नीले ड्रम की बिक्री में आई भारी गिरावट

मेरठ हत्याकांड के बाद नीले ड्रम की छवि पूरी तरह बदल गई है। जो ड्रम कभी घरों में राशन और सामान रखने के लिए इस्तेमाल होते थे, अब उनसे डर लगने लगा है। मेरठ के व्यापारियों का कहना है कि अब कोई ग्राहक नीला ड्रम खरीदने आता है, तो उससे पहचान पत्र तक मांगा जा रहा है। इस घटना का असर कारोबार पर भी दिख रहा है, लोग अब सफेद और नारंगी रंग के ड्रम ज्यादा खरीदने लगे हैं।

Exit mobile version