Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 इस बार सिर्फ आम श्रद्धालुओं के लिए नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। तमाम बड़े सितारे इस पवित्र आयोजन में शामिल हो चुके हैं। अब टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई और अपनी इस यादगार यात्रा की झलकें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
साथ में दिखे अरुणभ कुमार
एकता कपूर ने अपनी यात्रा को पूरी तरह एंजॉय किया। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में टीवीएफ के फाउंडर अरुणभ कुमार भी नजर आए। दोनों की मस्ती और यात्रा की झलकियों ने फैंस का खूब ध्यान खींचा।
पिता जितेंद्र के लिए गर्व भरा पल
कुछ समय पहले एकता कपूर ने एक खास वीडियो शेयर किया था जिसमें वह दीवार पर अपने पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र का पोस्टर निहारती नजर आईं। वीडियो में वह खुशी से कहती हैं, फिल्म देखने गई थी। दीवार पर उस शख्स को देखा जिसे मैं प्यार करती हूं, पसंद करती हूं और जिसकी मैं प्रशंसा करती हूं। बहुत गर्व महसूस हुआ।
द साबरमती रिपोर्ट” को पीएम की सराहना
एकता कपूर का प्रोडक्शन वेंचर द साबरमती रिपोर्ट भी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। यह फिल्म 2002 की गोधरा की उस दर्दनाक घटना पर आधारित है जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस6 कोच में आग लगा दी गई थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया और फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। निर्माताओं को बधाई देता हूं।
एकता ने जताया आभार
पीएम मोदी की तारीफ से खुश एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, यह बहुत गर्व की बात है। आपके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद। हम बेहद आभारी हैं।