Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के जौनपुर के पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘श्रवण कुमार महाकुंभ रथ’ शुरू करने का ऐलान किया है। यह सेवा 13 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें प्रतिदिन जौनपुर से प्रयागराज के लिए निशुल्क बसें चलेंगी। श्रद्धालु इन बसों के माध्यम से प्रयागराज जाकर महाकुंभ में स्नान और दर्शन कर सकेंगे और फिर वापस जौनपुर लौट पाएंगे।
इससे पहले अभिषेक सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए भी ‘निषाद रथ’ सेवा शुरू की थी। अपनी इस नई पहल की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है। बसें जौनपुर के बस स्टैंड से सुबह 6 बजे से महाकुंभ की समाप्ति तक नियमित रूप से चलेंगी। साथ ही, उन्होंने इस सेवा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे श्रद्धालु किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
दोस्तों, मुझे जौनपुर निवासियों के लिए “श्रवण कुमार महाकुंभ रथ” के उद्घाटन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
हमारी यह निःशुल्क सेवा 13 जनवरी से प्रतिदिन सुबह जौनपुर बस स्टैंड से प्रयागराज तक चलेगी। यह मेरा प्रयास है ताकि जो कोई भी पवित्र महाकुंभ में भाग लेना चाहता है, वह… pic.twitter.com/grJ9HcwAT6
— Abhishek Singh (@Abhishek_asitis) January 9, 2025
क्यों शुरु की गई फ्री बस सेवा ?
फ्री बस सेवा शुरू करने के पीछे उद्देश्य बताते हुए अभिषेक सिंह ने कहा कि ‘श्रवण कुमार महाकुंभ रथ’ का मुख्य मकसद अधिक से अधिक लोगों को महाकुंभ में शामिल होने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि साधनों की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के कई लोग, चाहकर भी महाकुंभ नहीं जा पाते। ऐसे ही लोगों की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की गई है। जौनपुर से महाकुंभ के लिए फ्री बस सेवा की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।