Maha kumbh 2025 : महाकुंभ में जुटेगी योगी कैबिनेट, बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर

महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। इसी बीच खबर है कि जल्द ही यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री भी महाकुंभ का रुख करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ के पवित्र स्थल पर यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी।

Maha kumbh 2025

Maha kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका है। इस बीच खबर है कि जल्द ही यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री भी महाकुंभ का रुख करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रयागराज में कैबिनेट बैठक आयोजित करने की योजना है। सूत्रों के अनुसार, बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट बैठक की योजना पर सहमति बन चुकी है, बस तारीखों पर अंतिम फैसला लेना बाकी है। चर्चाएं अंतिम चरण में हैं और संभावना है कि यह बैठक महाकुंभ के दौरान आयोजित होगी। कुछ सूत्रों ने सुझाव दिया है कि यह बैठक अगले सप्ताह ही आयोजित की जा सकती है।

महाकुंभ में स्नान के बाद होगी अहम बैठक

ऐसा कहा जा रहा है कि महाकुंभ में आयोजित होने वाली इस विशेष बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान करेंगे। इसके बाद कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेंगे। यह दूसरी बार होगा जब प्रयागराज में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। इससे पहले 2019 के कुंभ के दौरान भी यहां बैठक हुई थी, जिसमें मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी गई थी।

यह भी पढ़ें : संभल में बिजली चोरों पर बिजल विभाग ने कसा शिकंजा, एक महीने में 1400 केस दर्ज

सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट बैठक 21 जनवरी को मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के दिन आयोजित हो सकती है। इसके बाद राष्ट्रपति और अन्य वीआईपी मेहमानों का आगमन प्रस्तावित है, इसलिए इससे पहले बैठक संपन्न करने की योजना है। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में योगी सरकार राज्य के विकास और जनता से जुड़े कुछ अहम फैसले ले सकती है। महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के दौरान होने वाली यह बैठक ऐतिहासिक और विशेष मानी जा रही है।

Exit mobile version