UP Crime: मैनपुरी में छेड़खानी का विरोध कर रही लड़की को घर में जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत

पूरा मामला मैनपुरी की नगर कोतवाली थाना के नगला पजावा का है, जहां एक किशोरी को जिंदा जला दिया गया. मृतका के भाई ने बताया कि बहन और वह दोनों घर पर अकेले थे. तभी घर के पास रहने वाला एक युवक उनके घर आया और लड़की के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया

यूपी के मैनपुरी में 15 वर्षीय लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा मौत के हवाले करने का मामला सामने आया है। बता दें कि घटना के हादसे इलाके में दहशत का माहौल है। आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोसी युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

ये दिल दहला देने वाला मामला शहर के नगला पजाबा की है। यहां रहने वाले श्रमिक परिवार की 17 वर्षीय बेटी के साथ पड़ोसी युवक छेड़खानी करता था। श्रमिक की पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी। मंगलवार को घर में 17 वर्षीय बेटी और दो नाबालिग बेटे थे। पिता मजदूी पर गया था। दोपहर करीब एक बजे घर से किशोरी के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला पहुंची। घर में किशोरी बहुत बुरी तरह झुलसी तड़प रही थी और उसके साथ पड़ोसी अंकित था। महिला ऐर अंकित किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे सैफई मेडिकल सकालेज रेफर कर दिया गया।

अंकित ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पिता अस्पताल पहुंचा और किशोरी को सैफई ले गए। देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी अंकित उनकी बेटी को परेशान करता था। मंगलवार दोपहर अंकित ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध पर पहले पीटा और फिर डीजल डालकर आग लगा दी। घर में मौजूद किशोरी के दोनों नाबालिग भाइयों ने भी मारपीट की। विरोध पर पहले पीटा और फिर डीजल डालकर आग लगा दी। घर में मौजूद किशोरी के दोनों नाबालिग भाइयों ने भी मारपीट के बाद बहन को जलाए जाने की बात बताई। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version