Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर आरएसएस ने दिया बड़ा बयान, कहा- ये हिंदू- ईसाई विवाद नहीं…

मणिपुर में पिछले दो महीनों से दो समुदाय के बीच हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इसे लेकर खूब राजनीति भी चल रही है। जहां एक तरफ इसे लेकर विपक्ष सरकार को जमकर घेर रहा है.. वहीं सरकार के मंत्री विपक्ष राज्यों में होने वाली घटनाओं को याद दिलाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच RSS के एक बड़े पदाधिकारी ने हिंसा को लेकर कहा कि इसे हिंदू और ईसाइयों के बीच का संघर्ष कहना बिल्कुल गलत है।

धर्म के आधार पर नहीं हो रहा टकराव

एक रिपोर्ट के मुताबिक RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बातचीत के दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर बयान देते हुए कहा कि ये बिल्कुल भी हिंदू-ईसाई संघर्ष नहीं है। कुछ पार्टियों ने इसे साजिश के तहत एक जैसा दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि कुकी ईसाई समुदाय से हैं, जबकि बहुसंख्यक मैतई हिंदू में आते हैं। दोनों के बीच हो रहा टकराव धर्म के आधार पर नहीं है हालांकि RSS पदाधिकारी ने माना कि इस हिंसा ने मणिपुर को एक ऐसा घाव दिया है, जिसे भरने में सालों लग जाएंगे।

मामले को लेकर विदेशी संगठनों का हाथ

इसके साथ ही आरएसएस के पदाधिकारी ने बताया कि हिंसा को लेकर जो गलत दावे किए गए हैं। इस हिंसा को लेकर कई विदेशी संगठनों का भी हाथ है। उन्होंने कहा कि कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसा का पुराना कोई इतिहास नहीं रहा है। दोनों ही समुदाय के बीच पिछले लंबे समय से शादी आम बात रही है। इस बातचीत के दौरान संघ पदाधिकारी ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में शाही ईदगाह पर हिंदू पक्ष के दावों का समर्थन करते हुए दिखे। इसे लेकर उन्होंने कहा कि इन्हें हिंदुओं को सौंप दिया जाना चाहिए और कोई विवाद नहीं होना चाहिए।

मणिपुर हिंसा का क्या है मामला?

आपको बता दे मणिपुर में भी दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मणिपुर हिंसा का मामला फिर से चर्चा में आ गया। जहां मणिपुर के कांगकोपी जिले का है। इसी बीच ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक समुदाय के लोगों द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया और सड़क पर घुमाया गया। इस दौरान महिलाओं का यौन शोषण किया गया और रेप की बात का भी जिक्र भी किया गया है। पुलिस ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि यह वीडियो काफी पुराना है। मामले को लेकर पहले ही एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं पुलिस ने पांच आरोपी अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं।

 

 

Mumbai Conversion: जबरदस्ती बदला लड़की का नाम और धर्म, जबरन प्रेम जाल में फंसाकर महिला से बनाए संबंध

Manipur कांड को लेकर मायावती ने किए BJP सवाल, बोली- क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?

Exit mobile version