Delhi Liquor Scam: जेल से लिखे देश के नाम पत्र में मनीष सिसोदिया के ऐसे बोल …, केजरीवाल के भी उड़ गए होश

राब घोटाले मामले में लगातार जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं।

शराब घोटाले मामले में लगातार जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं। जिसके आरोपों में दोनों एजेंसियों ने कई दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया समेत कई आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अब आप नेता मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम एक और पत्र लिखा है, जिसको दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने अधिकारिक ट्विवटर हैंडल पर शेयर किया है।

केजरीवाल द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पत्र में आप नेता ने लिखा

अगर, हर गरीब को मिली किताब तो, नफरत की भी कौन फैलप्रगाव सबके हाथों को मिल गया राम, तो सड़को पर तलवारें कौन लहनाएगा। अगर पड़ गया हर गरीब बच्च सो यौथी पास राजा य, राजमहल हिल जाएगा।

अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा र समय तो इनका whatsapp का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा। पर लिखे और समझदारी से बुनियाद पर रकडे समाज को, कोई ऐसे, कोणी नफरत के गाया जाल में फंसाएगा || अगर पद गया एक एकरी का बच्चा तो चौकी पान का राजमहल हिल जाएगा।

अगर पर गया समाज का हर जरा, तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों से सवाल उठाएगा। अगर गरीब को भिसी कलम की ताकत, तो वो अपने मन की बात’ सुनाएगा। जगर पड़ गया एक एक गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राज्य का राजमल हिल जाएगा ॥

दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद, पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा जेज भेजो या फाँसी दे दो, ये कारवां एक नहीं पाएगा, अगर पर गया हर गरी का राजमहल तुष्हारा बिन जगा.

– मनीष सिसोदिया

राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को होगी सुनवाई

राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर ईडी के पूरक आरोप पत्र पर सुनवाई होगी। ईडी ने आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लांच्रिंग के मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। पिछली सुनवाई में कोर्ट मे पूपक आरोप पर विचार को लेकर सुनवाई 19 मई तक के लिए स्थगित कर दी थी। वहीं, सीबीआइ द्वारा दर्ज मामले में भी शुक्रवार को ही कोर्ट में सुनवाई होगी।

बता दें कि जांच एजेंसी ने फरवरी में लंबी पूछताछ के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनसे जेल में पूछताछ करते हुए ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ही मामले में सिसोदिया न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

 

Exit mobile version