बीमारियों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चला रहा एमसीडी, साझा किए उपाय

दिल्ली में मॉनसून के बाद डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन हरकत में आ गया हैै. जलजनित बीमारियों को लेकर एमसीडी अब लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है, ताकि भविष्य में होने वाली इस बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके. इसी के मद्देनजर एमसीडी अब आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चला रही है. गुरुवार को रोहिणी सेक्टर 3 में एक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस मौके पर एमसीडी द्वारा आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया.

तैयारियों में जुटा प्रशासन

राजधानी दिल्ली में मॉनसून के बाद होने वाली जलजनित बीमारियों से निपटने के लिए प्रशासन ने अभी से ही कमर कस ली है. प्रशासन इसको लेकर अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. प्रशासन द्वारा विशेषरूप से अभी से ही लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. एमसीडी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम की इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 3 में डेंगू, मलेरिया जैसी जलजनित बीमारियों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एमसीडी के रोहिणी निगम जोन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आमजन को जागरूक करने के मकसद से विशेषरूप से आरडब्ल्यूए को फोकस करते हुए रोहिणी जोन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को बुलाया गया.

बीमारियों से बचने की दी सलाह

इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान म्युनिसिपल हेल्थ ऑफिसर (MHO) जोनल डिप्टी हेल्थ ऑफिसर (DHO) सहित एमसीडी के कई अन्य अधिकारी मौजूद हुए, जिन्होंने डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को लेकर ना सिर्फ लोगों को जागरूक करने का काम किया बल्कि साथ ही उन्होंने सभी को इसके उपाय भी साझा किए. इस दौरान इन बीमारियों को लेकर जागरूकता फैलते हुए समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को एमसीडी द्वारा सम्मानित भी किया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सभी अपने विचार रखते हुए इन बीमारियों से बचने की सलाह दी. साथ ही निगम के अधिकारियो द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से आस पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की भी अपील की.

 

Exit mobile version