Merut News: अतीक और अशरफ की मौत के बाद मेरठ पुलिस हुई सजग, सुरक्षा को लेकर ADG ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश

माफिया अतीक और अशरफ के मौत की खबर ने सभी को हैरान कर डाला है। इस खबर से मचने वाली हलचल को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। जिसे लेकर के सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

बता दें इस पूरे मामले में मेरठ पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। जिसे लेकर के सभी चौराहे और बस स्टैंड पर पुलिस सतर्कता बरत रही है। इसी सतर्कता के कारण सभी चौराहों पर पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान जारी कर दिया गया है। इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि किसी भी तरीके की हलचल सामने ना आ सके

सुरक्षा का ख्याल रखते हुए पुलिस संदिग्ध गाड़ी को रोक कर उनसे पूछताछ कर रही है। बीते रात 11 बजे से ही मेरठ पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं शहर के संवेदनशील इलाकों में पीएसी आरएएफ और पुलिस फोर्स को  तैनात किया गया है। इसी के साथ एडीजी आईजी एसएसपी शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में निरीक्षण कर रहे है। एडीजी ने जोन में पुलिस को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए जिसे लेकर के कहा जा रहा है कि पुलिस की तरफ से किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी सभी थाना प्रभारी क्षेत्राधिकारी क्षेत्र में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए

Exit mobile version