Meerut News: बैडमिंटन फैक्ट्री के तीन गोदामों में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

कंकर खेडा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड पर जवाहरनगर कॉलोनी में देर रात करीब 1 बजे स्पोर्ट्स की फैक्ट्री के तीन गोदामों में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि गोदामों में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। आग इतनी भयंकर थी की गोदामों में रखा लाखों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। गोदाम में लगी आग की लपटे बाहर आने लगी, तो आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर सडकों पर निकल आए। मौहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना गोदाम मालिक मुरारीलाल और दमकल को दी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और गोदाम में लगी आग पर काबू पाने की तमाम कोशिश की गई।

लेकिन आग नहीं बुझी और गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आसपास के घरों मे आग नहीं पहुंच पाई और आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को कोई भी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन दमकल की गाड़ियां रात भर आग को बुझाती रही। देर रात आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन सुबह करीब 5 बजे गोदाम में जले हुए सामान में दोबारा से आग जलनी शुरू हो गई। दोबारा से दमकल कि गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। गोदाम मालिक का लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। पहले भी जवान नगर में एक बैडमिंटन बनाने की फैक्ट्री के गोदाम में ब्लास्ट हो चुका है, जिसमें कई लोग झुलस कर घायल हुए थे। वहीं जहां देर रात गोदाम में आग लगी उसी के पास कुछ साल पहले एक बैडमिंटन बनाने के गोदाम में भीषण आग लगी थी।

Exit mobile version