मेरठ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को एनकाउंटर में किया ढेर, यूपी में 12 दिन के अंदर 12 विलेन भेजे गए यमलोक

सोमवार की सुबह मेरठ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी बदमाश शहजाद को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। मारे गए अपराधी पर 25 हजार का इनाम था।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। प्रदेश में जरायम करोगे, बहू-बेटियों को टच करोगे, कारोबारियों से रंगबाजी दिखाओगे, तो तुम्हें अगले चौराहे पर सौ फीसदी यमराज जी मिल जाएंगे। ऐसे में हमारी सलाह है कि खुद थाने जाओ। गले पर तख्ती डालो और सरेंडर कर दे, या तो यूपी छोड़ दो। ऑपशन जारी है। समय कम है। मान जाओ नही ंतो कनपुरिया स्ट्राइल में हौंक दिए जाओगे। ये शब्द यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हैं, जो अक्सर अपनी जनसभाओं में अपराधियों के लिए कहा करते हैं। लेकिन अब भी ऐसे विलेन हैं, जो अपराध करने से बाज नहीं आ रहे और पुलिस एनकाउंटर में मारे जा रहे। सोमवार की सुबह मेरठ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी बदमाश शहजाद को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। मारे गए अपराधी पर 25 हजार का इनाम था।

मेरठ पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ में गैंगरेप के आरोपी को मार गिराया। मुठभेड़ सरुरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों के पास हुई। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से 25 हजार का इनामी शहजाद उर्फ निक्की ढेर हो गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया बदमाश मेरठ के बहसूमा का रहने वाला था। उस पर गैंगरेप, छेड़छाड़, पॉक्सो, चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं। इसने 7 साल की एक बच्ची से दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था। एसएसपी ने बताया कि 12 अक्टूबर की आधी रात बाद 12.47 बजे शहजाद ने उस रेप पीड़ित बच्ची के घर बहसूमा में जाकर दो फायर किए थे। फायरिंग के 30 घंटे में ही शहजाद एनकाउंटर में मारा गया।

एसएसपी ने बताया कि रविवार दिन में रेप पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बहसूमा थाने में आरोपी शहजाद पर हत्या की धमकी देने और फायरिंग करने की शिकायत की। इसके बाद से पुलिस की टीमें लगाई गईं। रात को एसओजी की टीम भी बदमाश की तलाश में लग गई। सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे जब बदमाश बाइक से जा रहा था तो सरुरपुर मोड़ पर उसे पुलिस ने रुकने को कहा। बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। शहजाद के सीने में गोली लगी। फिर पुलिस टीम उसे पीएल शर्मा जिला अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शहजाद की डेडबॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी है।

बहसूमा थाने के मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी शहजाद 2019 में स्कूटी चोरी के मामले में जेल गया था। स्कूटी चोरी से पहले उसने 5 साल की बच्ची से रेप किया था। शहजाद छोटी बच्चियों को चॉकलेट, टॉफी का लालच देकर बहलाता, अपने पास बुलाता। फिर उसके साथ रेप करता था। 20 जनवरी 2025 को वह जेल से छूटकर आया। जेल से छूटने के 5 दिन बाद 25 जनवरी को शहजाद ने बहसूमा थाना क्षेत्र में 7 साल की बच्ची को 20 रुपए देने का लालच देकर अपने दोस्त के साथ मिलकर गन्ने के खेत में ले गया। वहां गैंगरेप किया। रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर आरोपी भाग गए। बच्ची लहूलुहान हालत में थी। परिजनों का कहना है कि यदि 5 मिनट की देरी हो जाती तो बच्ची की जान भी जा सकती थी।

शहजाद पर बहसूमा थाने में दो और भावनपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज है। महमूदपुर सिखेड़ा में छेड़छाड़ और भावनपुर थाने में चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है। इस पर अलग-अलग थानों में चोरी, छेड़छाड़ और रेप के 7 मुकदमे दर्ज हैं। दो दिन पहले ही बदमाश की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जताया था। लोगों ने शहजाद उर्फ निक्की की फोटो शेयर करते हुए लिखा ये दरिंदा खुलेआम घूम रहा है। पकड़ा जाना चाहिए, यह वहशी जिसे भी दिखाई दे तो पुलिस को सूचना दें। एनकाउंटर के बाद मौके परएसपी देहात अभिजीत कुमार, सीओ सरधना और भारी पुलिसबल पहुंचा है। फोरेंसिक टीम और पुलिस मौके से सबूत जुटाए। बता दें, यूपी के मेरठ में 2017 से लेकर 2025 के बीच सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए और इसी जनपद में सबसे अधिक बदमाश भी मारे गए।

मेरठ में शहजाद का एनकाउंटर सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। इससे 8 घंटे पहले लखनऊ में लूट और हत्या का आरोपी 1 लाख का इनामी गुरुसेवक (29) मारा गया। वह शाहजहांपुर के पटाई पुवायां का रहने वाला था। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के 8 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, गुरुसेवक ने बीते दिनों उन्नाव के ड्राइवर योगेश पाल और शाहजहांपुर के पुवायां में ड्राइवर अवनीश दीक्षित की हत्या कर कार लूट ली थी। फिलहाल पिछले 29 सितंबर से लेकर 13 अक्टूबर के बीच 12 एनकाउंटर हुए। 12 मुठभेड़ के दौरान 12 बदमाश मारे गए। यूपी पुलिस ने साफ कर दिया है कि जो भी हम पर फायर करेगे, उस पर जवाबी कार्रवाई की जाएगी। अपराधी सरेंडर कर दें।

राज्य सरकार के अनुसार, मार्च 2017 से जुलाई 2025 तक यूपी पुलिस ने 238 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। इस दौरान 14,000 से अधिक पुलिस एनकाउंटर हुए, जिनमें 30,000 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार हुए और 9,000 से अधिक को गोली मारी गई। अगर अक्टूबर 2025 की बात करें तो ढाई लाख का इनामी विनीत भाटी और एक लाख के इनामी अपराधी इफ्तेखार, इमरान, अरशद और नईम एनकाउंटर में मारे गए हैं। अक्टूबर महिने में पुलिस की सख्ती ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है। न किसी का धर्म देखा गया, न जात। अपराध किया, तो गोली खाई। यही है योगी सरकार का सीधा संदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कहा था, उत्तर प्रदेश में गंदे कर्म बर्दाश्त नहीं होंगे, जो भी कानून तोड़ेगा, वो गोली खाएगा।

 

Exit mobile version