Meerut News : मेरठ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां एक दर्दनाक हादसे में लापरवाही के कारण एक मासूम बच्चे की जान चली गई। सिवाल खास क्षेत्र में घर के पास खेलते हुए दो साल का बच्चा, डेनियल, नाले के खुले मैनहोल में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
फिरोज, जो मार्बल का काम करता है, फ़िरोज़ का बेटा दानियाल शाम करीब सात बजे घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक वह लापता हो गया। परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया, और कस्बे में लाउडस्पीकर के जरिए भी उसकी गुमशुदगी की घोषणा की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आख़िर में रात करीब 11 बजे डेनियल का शव घर के पास बहते नाले से मिला।
बच्चे का शव मिलने के बाद घर में मातम पसर गया, और गमगीन माहौल में डेनियल को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। फिरोज के तीन बच्चों में डेनियल दूसरे नंबर का था। उसकी एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई, जो सिर्फ एक साल का है, भी हैं।
यह भी पढे़ : Noida: सुपरटेक केप टाउन सोसाइटी में आत्महत्या का प्रयास, लोगों ने बचाई जान
इस दुखद घटना से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि यदि मैनहोल ढका हुआ होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कस्बे में कई जगहों पर नाले खुले पड़े हैं, जो बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं।