Meerut News : उत्तरप्रदेश के मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है, कि मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में अजगर मिलने से चारो तरफ डर का माहौल है। मेरठ के जागृति विहार क्षेत्र में एक गुमशुदा अजगर के पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। पोस्टरों में बताया गया है कि 30 फीट लंबा, गेहुआ चित्तीदार अजगर जागृति विहार सेक्टर 2 के बिजली घर नाले के पास गुम हो गया है, और इसकी सूचना देने वाले को ₹1100 का इनाम मिलेगा। इन पोस्टरों को स्थानीय छात्र नेता विनीत चपराना ने लगाया है, और यह मामला वन विभाग की लापरवाही को लेकर उठ रहा है।
30 फीट लंबा अजगर हुआ गुम
बताया जा रहा है, कि 5-6 दिन पहले इलाके में दो अजगरों को देखा गया था। एक लंबा और एक छोटा, इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई, लेकिन विभाग की टीम देर से मौके पर पहुंची, जिसके कारण बड़ा अजगर वहां से चला गया। हालांकि, छोटे अजगर को पकड़ लिया गया। कुछ दिन बाद, दूसरा छोटा अजगर फिर से दिखाई दिया, जिसे भी वन विभाग ने पकड़ लिया। लेकिन अब भी बड़ा अजगर लापता है, और वन विभाग उसे पकड़ने में नाकाम रहा है।
बड़ा अजगर लापता होने के बाद, इलाके में डर का माहौल बन गया, और लोग रात में सुरक्षा के लिए पहरेदारी करने लगे हैं। इस पर छात्र नेता विनीत चपराना ने अपनी चिंता व्यक्त की और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने गुमशुदा अजगर की तलाश के लिए पोस्टर लगाए, जिसमें अजगर की सूचना देने वाले को ₹1100 का इनाम देने की बात कही गई है।
मेरठ : मेडिकल थाना क्षेत्र में अजगर मिलने से चारो तरफ डर का माहौल
दो अजगर को वन विभाग की टीम द्वारा किया रेस्क्यू
30 फूट अजगर लापता
इससे पहले सीसीएसयू छात्र नेता ने अजगर के गुमशुदा होने का पोस्टर चिपकाया था #Meerut #viralvideo @DmMeerut @UpforestUp pic.twitter.com/wVHMAXvWow
— News1India (@News1IndiaTweet) February 15, 2025
पोस्टरों के जरिए उठाए कदम
विनीत चपराना ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों और स्थानीय लोगों ने मिलकर पोस्टरों के जरिए प्रशासन से उचित कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में वन विभाग ने दो छोटे अजगरों को पकड़ा है, लेकिन 30 फीट लंबा अजगर अब भी गुम है। छात्र नेता ने यह भी कहा कि वन विभाग को इलाके में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना चाहिए।
इस मामले पर मेरठ के जिला वन विभाग अधिकारी, राजेश कुमार ने कहा कि अजगर की सूचना मिलने के बाद दो अजगरों को रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल किसी अन्य अजगर के होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है और यह जानकारी गलत तरीके से फैलायी जा रही है। वन विभाग पूरी जिम्मेदारी से इस मामले को देख रहा है और उन्होंने इस संदर्भ में संपर्क नंबर भी जारी किए हैं।