MLA Raju Pal Murder : हत्याकांड के आरोपी अब्दुल कवि का भाई वली गिरफ्तार

प्रयागराज के बहुजन समाज पार्टी विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोपी अब्दुल कवि के फरार चल रहे भाई अब्दुल वली को कौशाम्बी पुलिस ने आज यानी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल वली 15 हजार रुपए का इनामी था.. अब्दुल वली कोर्ट में सरेंडर करने ही वाला था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उस पर आरोप है कि उसने राजू पाल हत्याकांड में आरोपी अब्दुल कवि को शरण दी थी। इस मामले में अब्दुल कवि 18 साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसपर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.. लेकिन 5 अप्रैल 2023 को उसने लखनऊ के स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

.

Exit mobile version