मंदिर से विधायक का जूता हुआ चोरी, पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

आगरा में मेले का शुभारंभ करने पहुंचे BJP MLA के जूते चोरी हो गए। जिसके बाद विधायक मंदिर से अपनी गाड़ी तक पैदल आए।

आगरा (Agra) जनपद के फतेहाबाद (Fatehabad) के धिमश्री स्थित सती मंदिर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक (BJP MLA) के जूते चोरी हो गए। विधायक के जूते चोरी होने के बाद भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।

मेले में जूते चोरी होने के बाद क्षेत्रीय विधायक नंगे पैर ही अपनी गाड़ी तक पहुंचे। मेले में विधायक जी के नंगे पैर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें फतेहाबाद क्षेत्र के सती यशोदा देवी मंदिर पर मेले का आयोजन होता चला रहा है।

मेले में हजारों की संख्या में भक्त पहुँचते हैं, माता का प्रसाद भोग लगाते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं। इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक छोटे लाल वर्मा मेले का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। विधायक अपने जूते उतारकर मंदिर पर माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे और मेले का उद्घाटन कर मंच से नीचे उतरे तो जूते नहीं मिले।

विधायक (BJP MLA) के जूते चोरी होने की खबर मेले में आग की तरह फैल गई। बिना जूते, इतनी गर्मी में अपने समर्थकों के साथ चलने का विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जूते चोरी होने के बाद जब विधायक छोटे लाल वर्मा से बात की गई तो विधायक ने बताया की चोर देखता है कि किसके घर में ज्यादा पैसा और जेवरात मिलेगा। जूते महंगे थे। इसलिए चोर जूते ले गया। जूते चोरी होने के बाद मैंने ₹500 के जूते मार्केट से खरीद कर पहने हैं।

Exit mobile version