सीता माता इतनी सुंदर थी कि राम और रावण दोनों उनके लिए पागल थे.. कांग्रेस नेता राजेन्द्र गुढ़ा का आपत्तिजनक बयान

राजस्थान में चुनाव नजदीक है… जिसे लेकर राजनीतिक दल तरह-तरह के बयान दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राजेन्द्र गुढ़ा का एक विवादित बयान सामने आया है। उनके बयान से राजस्थान की सियासत गरमा गई है..गहलोत सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गुढ़ा द्वारा मां सीता को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया गया।

क्या बोले कांग्रेस नेता राजेन्द्र गुढ़ा ?

कांग्रेस नेता राजेन्द्र गुढ़ा ने अपने बयान में कहा कि “सीता माता इतनी सुंदर थी कि राम और रावण दोनों उनके लिए पागल थे..” उन्होंने साफ-साफ ये कहा कि अगल राम और रावण जैसे अद्भुत लोग राजा जनक की पुत्री सीता माता के पीछे पागल थे तो इसका यही अर्थ है कि वो निश्चित रूप से सुंदर थी।

आगे वो कहते हैं कि आज गहलोत और पॉयलट आपके भाई के पीछे लगे हुए है.. तो आपके भाई पर कुछ बात तो हीगी। कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर सियासत गर्म हो गई है.. जहां बीजेपी ने इसे शर्मनाक बताया है। बीजेपी का कहना है कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना कांग्रेस नेताओं के डीएनए में ही है। बताते चले कि कांग्रेस नेता अपने बयानों के चलते आए दिन चर्चा में बने रहते हैं।

जल्द होंगे चुनाव

हाल ही में उनका एक और बयान सामने आया था जहां उन्होंने कहा था कि उन्हें खुद के दम पर वोट मिला करते हैं न कि किसी और के सिंबल पर। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने सड़कों को कैटरीना कैफ के गालों की तरह बनाने तक की बात कही दी थी। बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान में चुनाव होने है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं की ये बयानबाजी गहलोत सरकार पर भारी पड़ सकती है।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

 

 

Exit mobile version