मुसलमानों को नरेंद्र मोदी से अच्छा नेता नहीं मिलेगा.. रायबरेली में बोले शाहनवाज हुसैन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आज रायबरेली पहुंचे। रायबरेली में उन्होंने मौलाना राबे नदवी की मजार पर जाकर फतिया पढ़ा। मौलाना राबे नदवी की मजार पर पहुंचकर फतिया पढ़ने के बाद उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भारत से अच्छा देश, हिंदू से अच्छा दोस्त और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छा नेता नहीं मिलेगा। 2024 के चुनाव में मुसलमानों के बटने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने साफ कहा कि एक बार देश बंट चुका है अब नहीं बटेगा l

क्या बोले शानहवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन ने भाजपा नेता विजय रस्तोगी के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ 2024 में भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कहा – भाजपा की सरकार सबका साथ और सबका विकास के साथ काम कर रही है जिससे देश की जनता भाजपा के साथ है l उन्होंने बीजेपी की तारिफ करते हुए कहा कि भारत से अच्छा देश हिंदू से अच्छा दोस्त और नरेंद्र मोदी से अच्छा नेता मुसलमानों को कहीं नहीं मिलेगा।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version