नई दिल्ली. लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का आज आखिरी और तीसरा दिन था. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया. प्रधानमंत्री ने मणिपुर बोलते हुए तीन बातों का जिक्र किया.
1966 में मिजोरम के लोगों पर हवाई हमले
प्रधानमंत्री मोदी ने बोला कि कांग्रेस ने साल 1966 में मिजोरम के असहाय लोगों पर वायुसेना से हमला करवाया था. मिजोरम के लोग भारत के नागरिक नहीं थे क्या? कांग्रेस ने निर्दोष लोगों पर हमला करवाया. 5 मार्च के दिन आज भी पूरे मिजोरम में शोक मनाया जाता है. कांग्रेस ने इस सच को छिपाया और घाव तक भरने की कोशिश नहीं की.
प्रधानमंत्री ने 1962 के युद्ध का किया जिक्र
दूसरी घटना में प्रधानमंत्री मोदी ने 1962 के भारत-चीन युद्ध का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह खौफनाक प्रसारण याद है, जब चीन का हमला हुआ था. इस समय लोगों को मदद की आस थी लेकिन प्रधानमंत्री नेहरू ने कहा था कि ‘my heart goes out to the people of Assam’ नेहरू ने पूर्वोत्तर के लोगों को भाग्य पर जीने के लिए छोड़ दिया था.
नेहरू ने मणिपुर को विकास से वंचित रखा
तीसरी बात का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि, जब आप लोग अपने आप को लोहिया का वारिस बताते हैं तो बता दें कि लोहिया जी ने नेहरू पर आरोप लगाया था कि उन्होंने जानबूझकर नॉर्थ ईस्ट का विकास नहीं होने दिया, नेहरू ने यहां के लोगों को हर विकास से वंचित रखा.