Weather Update Today : दिल्ली-NCR में तूफानी बारिश का अलर्ट, पूर्वोत्तर में बाढ़ का खतरा! जानें 10 राज्यों का मौसम अपडेट

देश के कई हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और इसके असर से अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरह के मौसम की स्थितियां बन रही हैं।

Today Weather update

Weather Update Today : देश के कई हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और इसके असर से अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरह के मौसम की स्थितियां बन रही हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में आज भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं। खासकर सिक्किम, मणिपुर, त्रिपुरा और असम में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

इसी के साथ, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी मौसम करवट ले रहा है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीपों में मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश के संकेत

रविवार शाम को दिल्ली-NCR में धूल भरी तेज़ आंधी देखने को मिली, जिससे कई स्थानों पर अस्थाई ढांचे उड़ गए और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। आज शाम को भी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ आंधी और हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है। हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें : धीरे-धीरे फिर डराने लगा कोरोना, देश में एक्टिव केस 3758, 24 घंटे में 2 मौतें…

कोंकण, गोवा, लक्षद्वीप, उत्तर-पूर्वी बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बिहार के शेष भागों, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। पिछले तीन दिनों से पूर्वोत्तर भारत, विशेषकर असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में लगातार मूसलधार बारिश हो रही है। रविवार को तमिलनाडु, कोंकण-गोवा, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिणी यूपी, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

क्या है मौसम की वैज्ञानिक स्थिति ?

मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के पूर्वोत्तर हिस्से में समुद्र तल से लगभग 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है। साथ ही, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर के ऊपर सक्रिय है। इन दोनों मौसमी प्रणालियों के चलते देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, जिससे कहीं तेज बारिश तो कहीं धूल भरी आंधी के हालात बने हुए हैं।

Exit mobile version