नई दिल्ली: भारत के वीर सपूतों की याद में बीते 50 सालों से इंडिया गेट पर जल रही अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में विलय होने जा रहा है। सरकार की ओर से यह साफ किया गया है कि अमर जवान ज्योति बुझेगी नहीं, बल्कि इसका राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में विलय कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया था। शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम में बीते 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति को नए स्थान पर ले जाया जाएगा। भारतीय सेना के एक अधिकारी के मुताबिक, अमर जवान ज्योति की मशाल शुक्रवार दोपहर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर लाई जाएगी। जहां एक समारोह में दोनों ज्योति एक साथ विलीन हो जाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण करेंगे।
सूत्रों ने कहा है कि अमर जवान ज्योति की लौ के बारे में बहुत सारी गलत सूचनाएं प्रसारित हो रही हैं। सरकार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विडंबना है कि जिन लोगों ने सात दशकों तक राष्ट्रीय युद्ध स्मारक नहीं बनाया, वे अब हमारे शहीदों को स्थायी और उचित श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि बहुत ही ज्यादा दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं। हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!