नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। Amit Shah’s public meeting in Delhi elections दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों के नेताओं की रैली, जनसभा और चौपालें सजीं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जंगपुरा विधानसभा स्थित भगवान नगर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “अभी मैं नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र होकर आया हूं। बड़े मियां वहां से चुनाव हारने वाले हैं और छोटे मियां भी जंगपुरा से चुनाव हार रहे हैं। दोनों की ठगजोड़ी ने दिल्ली को ठगने का काम किया है। ऐसे में जनता इस चुनाव में इन्हें विदा कर बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है।
चट्टे-पट्टों ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, आम आदमी पार्टी झूठ बोलने और धोखा देने वाली पार्टी है। दस साल काम करने का अवसर मिला, लेकिन सिवाय घपले-घोटाले के कुछ नहीं किया। विकास के काम करने की बजाय बहानेबाजी और झगड़े में पूरा समय बिता दिया। शाह ने कहा कि पिछले दस साल में अरविंद केजरीवाल और उनके चट्टे-पट्टों ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। 8 फरवरी को दिल्लीवाले आप-दा सरकार को झाड़ू लगाकर बाहर फेंकने वाले हैं। आप-दा वालों को इसकी जानकारी है। ऐसे में छोटे मिया और बड़े मिया डरे हुए हैं।
जो शराब घोटाले के मामले में जेल में गया
अमित शाह ने कहा, मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहते हुए 10 साल में सिर्फ मंदिरों, गुरुद्वारों और स्कूलों के बाहर शराब की दुकाने खोलने का काम किया है। देशभर में एक ही शिक्षामंत्री है, जो शराब घोटाले के मामले में जेल में गया। शिक्षा मंत्री का काम होता है, बच्चों को शिक्षा देना, टीचर्स का कल्याण करना, स्कूल बनवाना। लेकिन ऐसा तो कुछ ऐसा उन्होंने किया नहीं, लेकिन गली-गली में शराब की दुकाने जरूर खोल दीं। आप-दा वालों ने 10 सालों में दिल्ली को सिर्फ भ्रष्टाचार, कूड़ा-कचरा, जहरीला पानी और तुष्किकरण दिया है।
घोटालों की भरमार
अमित शाह ने कहा, ’केजरीवाल ने घोटालों की भरमार कर दी। हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया और मंदिर, स्कूल, गुरुद्वारे के पास शराब की दुकानें खोल दी। 28,400 करोड़ का जल बोर्ड का घोटाला किया, 4,500 करोड़ का डीटीसी बस घोटाला किया, 1,300 करोड़ का क्लासरूम घोटाला किया। 571 करोड़ का सीसीटीवी घोटाला किया और 65,000 नकली टेस्ट का घोटाला किया। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर आए केजरीवाल स्वयं भ्रष्टाचार की मूर्ति बन गए और बड़े मियां-छोटे मियां दोनों शराब घोटाले में जेल गए।
50 फीसदी से ज्यादा विधायक छोड़ चुके APP
अमित शाह ने कहा, कनेक्टिविटी के नाम पर ऐसी सड़कें दीं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, ये पता ही नहीं चलता। पाइप के माध्यम से ये प्रदूषित पानी भेजने का काम कर रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर 65,000 फर्जी टेस्ट कराने का घोटाला इन्होंने किया। बारिश में बिजवासन तो छोड़िए, बल्कि आधी दिल्ली तालाब बन जाती है। केजरीवाल ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया, इसलिए आज आप के 50 फीसदी से ज्यादा विधायक छोड़ चुके हैं।
52 करोड़ रुपये का का शीश महल बना लिया
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ’आज मैं नई दिल्ली वालों की ओर से आपको बताने आया हूं कि वहां केजरीवाल स्वयं चुनाव हार रहे हैं। दिल्ली की जनता इस झूठे व्यक्ति को जान गई है। अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान केजरीवाल कहा था कि हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनाई। इन्होंने कहा था कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन गाड़ी ली, इन्होंने कहा था कि सिक्योरिटी नहीं लेंगे, लेकिन सिक्योरिटी ली, इन्होंने कहा था कि बंगला नहीं लेंगे, लेकिन इन्होंने अपने लिए 52 करोड़ रुपये का 50 हजार गज का शीश महल बना लिया।
जो पत्थर पर खींची गई लकीर होती है
अमित शाह ने कहा, ’आप वाले हमेशा से झूठे वादे करते हैं। पर बीजेपी जो कहती है, वो करती है. वो पीएम मोदी की गांरटी होती है, जो पत्थर पर खींची गई लकीर होती है। 2014 में बीजेपी ने वादा किया था कि हम इस देश से आतंकवाद को समाप्त कर देंगे। 10 साल के अंदर इस देश से आतंकवाद को समाप्त करने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। 31 मार्च, 2026 तक हम इस देश से नक्सलवाद को भी समाप्त कर देंगे।
परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को होगी
बता दें, दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती और परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। इस बार दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच नजर आ रहा है। हां, कांग्रेस भी काफी जोर लगा रही है। कांग्रेस ने राहुल गांधी से लेकर प्रिंयका गांधी तक को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने दिल्ली चुनाव में जनसभाएं की।