Assembly Election Results 2024 Live : मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह भेदना जानता हूं….महायुति की प्रचंड जीत के बाद बोले फडणवीस

महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही समय में शुरू होने वाली है। सुबह 8 बजे काउंटिंग प्रारंभ होगी, और इसके कुछ ही मिनटों बाद शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे। दोपहर तक चुनाव के नतीजे पूरी तरह से स्पष्ट हो जाने की उम्मीद है।

Assembly Election Results 2024 Live :  महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं। वहीं, विपक्षी महाविकास आघाड़ी (MVA) में कांग्रेस, उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख पार्टियां हैं। इनके अलावा, परिवर्तन महाशक्ति, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) भी चुनावी मैदान में अपना दम दिखा रही हैं। साथ ही, कई स्थानों पर निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों से भी कड़ी टक्कर मिल रही है।

झारखंड विधानसभा चुनाव में आज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है, और सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ (CRPF) और सीएससी (CSC) की व्यापक तैनाती की गई है। कुछ ही घंटों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिरसा की धरती पर किसका दावा सबसे मजबूत है।

महाराष्ट्र में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’का पोस्टर

महाराष्ट्र के चुनावों में महायुति की प्रचंड जीत होती दिख रही है। बीजेपी गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है। इस बीच मुंबई के बीजेपी दफ्तर में ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर लगा है।

मध्य प्रदेश उपचुनाव रिजल्ट LIVE: बीजेपी ने बनाई दोनों सीटों पर बढ़त

मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी, दोनों सीटों पर अब बीजेपी के उम्मीदवार आगे हो गए हैं। कुछ देर पहले तक बुधनी में कांग्रेस ने बढ़त बना रखी थी। बुधनी में बीजेपी के रमाकांत भार्गव 1809 वोटों और विजयपुर में रामनिवास रावत 5435 वोटों से आगे चल रहे हैं।

राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट LIVE: सात सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे?

  • झुंझुनू- बीजेपी के राजेंद्र भांबू आगे
  • रामगढ़- कांग्रेस के आर्यन जुबैर आगे
  • दौसा- कांग्रेस के दीनदयाल आगे
  • देवली उनियारा- बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर आगे
  • खींसवार- आरएलपी की कनिका बेनीवाल आगे
  • सलुंबर- भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा आगे
  • चौरासी- भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कुमार कटारा आगे

शिवसेना UBT के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाया है…

Jharkhand रुझानों में JMM+ को बहुमत

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जेएमएम+ 46 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी+ 32 सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बढ़त बनाई है.

पंजाब उपचुनाव रिजल्ट LIVE: आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे

पंजाब में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी फिलहाल तीन सीटों- बरनाला, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा पर आगे चल रही है। वहीं, डेरा बाबा नानक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार को बढ़त है।

प्रियंका गांधी 35 हजार वोटों से आगे

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने जबरदस्त बढ़त हासिल की है। फिलहाल प्रियंका यहां 35 हजार से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं।

अजित पवार बारामती सीट से आगे हो गए हैं

कुछ देर पहले अपनी सीट से पीछे चल रहे अजित पवार अब बारामती सीट से आगे हो गए हैं.

महाराष्ट्र चुनाव के ताजा रुझान

महाराष्ट्र के सभी क्षेत्रों में महायुति आगे चल रही है. अभी तक 240 सीटों के रुझान आए हैं. महायुति 148 सीटों पर आगे चल रही है जबकि महाविकास आघाड़ी 86 सीटों पर आगे है. अन्य 6 सीटों पर आगे हैं.

Jharkhand में BJP+ और JMM+ के बीच कांटे की टक्टर

झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही रुझान आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. रुझानों में बीजेपी+ 2 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जेएमएम+ ने भी 2 सीटों पर बढ़त बना ली है.

 

महाराष्ट्र की 3 सीटों पर पर इंडिया गठबंधन आगे

 

केदारनाथ से BJP आगे…

दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में जलेबियां बनाई जा रही हैं

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों का रिजल्ट आज

Exit mobile version