Pahalgam Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के महज दो दिन बाद ही सुरक्षा बलों ने सख्त कदम उठाते हुए आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का ऐलान किया था, जिसके बाद से सुरक्षाबल लगातार सक्रिय हैं।
इस सिलसिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस त्राल स्थित आतंकी आसिफ शेख के घर पहुंची, जहां भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मौजूद थी। इसी दौरान हुए एक धमाके में उसका घर पूरी तरह से तबाह हो गया। दूसरी ओर, आतंकी आदिल शाह के घर पर भी बुलडोजर चला दिया गया, और पूरे मकान को जमींदोज कर दिया गया।
वायरल हुआ वीडियो
बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी आसिफ और आदिल सुरक्षा बलों को खुली चुनौती देते नजर आए थे। इसी वीडियो के आधार पर उनकी पहचान हुई और कार्रवाई शुरू की गई।
लश्कर से जुड़े हैं दोनों आतंकी
सुरक्षाबलों द्वारा की गई इस कार्रवाई में शामिल दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। इस हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया है। अब तक करीब 2000 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, और कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। बैसरन घाटी में हुए इस जघन्य हमले में कुल 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें 25 लोग हिंदू थे, जबकि एक आदिल शाह अनंतनाग का स्थानीय निवासी था।
यह भी पढें : ‘लीक’ हो गई डेट, जानिए कब आ रहा यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट…
गुरुवार को अधिकांश मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। धर्म पूछकर गोलियां बरसाने वाले इन आतंकियों को ढूंढ़ निकालने के लिए अब एनआईए ने जांच की कमान संभाल ली है। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हमले में शामिल दहशतगर्द अभी भी आसपास के जंगलों में छिपे हो सकते हैं।